शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के वृद्ध आश्रम रोड स्थित विमल ज्वेलर्स की दुकान का है, जहां शनिवार देर रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दुकान मालिक मनीष सोनी ने पुलिस को बताया कि वे दुकान के ऊपरी हिस्से में रहते हैं, जबकि परिवार पास के मकान में रहता है। शनिवार शाम करीब 6 बजे वे पूरे परिवार के साथ सालासर बालाजी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान रात लगभग 1:30 बजे चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और काउंटर में रखे करीब 3 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 3 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। उन्होंने तिजोरी तोड़ने की भी कोशिश की लेकिन तिजोरी मजबूत होने के कारण उसमें रखे गहने सुरक्षित रह गए।
ये भी पढ़ें: Jaisalmer: लोको पायलट का अनूठा वन्यजीव प्रेम, गिद्धों को बचाने के लिए धीमी की स्वर्णनगरी एक्सप्रेस; VIDEO
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दो नकाबपोश युवक शटर के नीचे से रेंगकर दुकान में घुसे। फुटेज के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। सुबह जब पड़ोसी चाय विक्रेता ने टूटा ताला और खुला शटर देखा तो उसने तुरंत मनीष सोनी को सूचना दी। मनीष सोनी के सालासर से लौटते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया। अब फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
इधर शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि रात्रि गश्त नाममात्र की रह गई है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं। व्यापारी संघ ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।