{"_id":"692d19bf2244930dcc0dd58b","slug":"video-program-in-jain-temple-in-meerut-2025-12-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में कार्यक्रम आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में कार्यक्रम आयोजित
मेरठ में रविवार को श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर, फूल बाग कॉलोनी मे श्री भक्तामर महाअर्चना निरन्तर विगत सात वर्षों से 48 श्लोक पढ़कर भक्ति भाव से कराई जा रही है। इस बार इसे कराने का सौभाग्य श्री अंकुर जैन, श्रीमती हिमानी जैन पुरानी मोहनपुरी निवासी परिवार को प्राप्त हुआ।
समाज के मंत्री नवीन जैन ने बताया कि संध्या में जैन मंदिर की वेदी में विराजित श्री आदिनाथ भगवान की मूलनायक प्रतिमा के सम्मुख श्री भक्तामर महाअर्चना का कार्यक्रम हुआ, शास्त्रो के अनुसार इस स्रोत में अपार शक्तिया विद्यमान है। इसमें भगवान आदिनाथ की महिमा, गुणों और शक्तियों का वर्णन किया गया है।
इसका नियमित पाठ करने से मन को शांति मिलती है। इस स्तोत्र को प्रातः से रात्री तक किसी भी समय पढ़ा जा सकता है, क्योकि यह भक्ति प्रधान स्रोत है।
अध्यक्ष हेमंत जैन द्वारा वेदी में विराजमान श्री आदिनाथ भगवान की मूलनायक प्रतिमा के सम्मुख श्री भक्तांमर महाअर्चना मे संस्कृत भाषा के 48 श्लोकों का उच्चारण किया गया और 48 दीपको को स्वास्तिक के मांडले पर एक-एक श्लोक पढ़ते हुए भक्तों द्वारा विनोद जैन ने जयकारों की घोष के साथ दीपक विराजमान कराए।
तत्पश्चात भक्तों ने सामूहिक आरती कर आशिका मस्तक पर लगाई तदोपरांत राजेंद्र जैन ने शास्त्र सभा में जैन धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया ।
अंत मे समय बद्धता के दो पुरस्कार लकी ड्रा द्वारा निकाले गए और विजेताओं को श्री अंकुर जैन व श्रीमति हिमानी जैन ने पुरस्कार देकर सम्मानित कर सभी भक्तों को प्रभावना का वितरण किया।
कार्यक्रम में नवीन, मयंक, संजय,जिनेंद्र, सौरभ, रमेश, विनय, वीरेश, नितिन व उषा, पूजा, साक्षी, अर्चना, ऋतु, नीलम, आशा, अनीता, सीमा, वंदना, साधना, संतोष, पूनम, अलका, शेफाली आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।