{"_id":"692d6d9f9e75cb2a8c069fd0","slug":"udaipur-news-man-assaults-live-in-partner-s-minor-daughter-police-shave-his-moustache-and-parade-him-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: लिव इन पार्टनर की नाबालिग बेटी के साथ किया गलत काम, दुष्कर्मी की मूंछें और बाल काटकर निकाली परेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: लिव इन पार्टनर की नाबालिग बेटी के साथ किया गलत काम, दुष्कर्मी की मूंछें और बाल काटकर निकाली परेड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 01 Dec 2025 03:58 PM IST
सार
उदयपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी की मूंछें और बाल काटकर शहर में उसकी परेड निकाली। पुलिस से बचने के लिए महिला के कपड़े पहनकर घूम रहा था आरोपी।
विज्ञापन
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस हिरासत में
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस ने लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए महिला के कपड़े पहनकर हुलिया बदलकर शहर में घूम रहा था। सवीना थाना पुलिस ने आरोपी के आधे बाल और आधी मूंछ काटकर शहर में परेड निकाली और उसके गले में मैं बलात्कारी हूं, लिखी तख्ती लटकाई गई।
Trending Videos
परेड के दौरान आरोपी से अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है जैसे नारे भी लगवाए गए। आरोपी महिला के कपड़े पहने हुए था और लोगों की मौजूदगी में पुलिस उसे इलाके में घुमाती नजर आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सवीना थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंद्रशेखर पारीक पुत्र बालमुकुंद, निवासी हनुमान चौक, जोधपुर के रूप में हुई है। आरोपी पिछले आठ साल से उदयपुर में रह रहा था। उसने करीब तीन साल तक एक निजी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में नौकरी भी की थी, फिर बाद में कार स्पा सर्विस का काम शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: एक साल में तीन मौतें, फिर खाप पंचायत की सजा...योगी परिवार की पीड़ा हाईकोर्ट पहुंची; क्या है पूरा मामला?
पीड़िता की मां ने 27 नवंबर को सवीना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि पति से विवाद के बाद वह आरोपी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने और काम के चलते बच्चों को कई बार आरोपी के पास छोड़कर जाना पड़ता था। छठी कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता ने फोन पर मां को बताया कि आरोपी पिछले एक महीने से उसके साथ गलत काम कर रहा है। उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
घटना का खुलासा होने पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महिला के कपड़े पहनकर शहर में घूम रहा है। सूचना के आधार पर सवीना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच एएसपी माधुरी वर्मा को सौंपी गई है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन