{"_id":"692b1e2a2f922b31800dba43","slug":"udaipur-news-iqbal-sakka-crafts-1-cm-silver-ram-temple-and-saffron-flag-writes-to-trust-to-present-artwork-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur: डॉ. इकबाल सक्का ने बनाया 1 सेमी का राम मंदिर और केसरिया ध्वज, भेंट करने के लिए ट्रस्ट को लिखा पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur: डॉ. इकबाल सक्का ने बनाया 1 सेमी का राम मंदिर और केसरिया ध्वज, भेंट करने के लिए ट्रस्ट को लिखा पत्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 29 Nov 2025 09:55 PM IST
सार
सूक्ष्म कलाकृतियां बनाए जाने के लिए प्रसिद्ध उदयपुर के शिल्पकार डॉ. इकबाल सक्का ने 1-1 सेमी का राम मंदिर और ध्वजा तैयार की है। उन्होंने इन कलाकृतियों को राम मंदिर को विधिवत भेंट करने के लिए ट्रस्ट को एक पत्र भी लिखा है।
विज्ञापन
डॉ. इकबाल सक्का ने बनाया एक सेमी का राम मंदिर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अयोध्या स्थित राम मंदिर में हाल ही में 700 टन व 44 फीट लंबे केसरिया ध्वज के फहराए जाने के बाद देशभर में उत्साह का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में उदयपुर के प्रसिद्ध शिल्पी प्रोफेसर डॉ. इकबाल सक्का ने राम मंदिर को भेंट करने के लिए बेहद सूक्ष्म और अद्भुत कलाकृतियां तैयार की हैं।
Trending Videos
डॉ. सक्का ने चांदी से 1 सेंटीमीटर का केसरिया ध्वज, 1 सेंटीमीटर का राम मंदिर और 1 मिलीमीटर का सूरज तैयार किया है। खास बात यह है कि ध्वज पर ॐ, सूरज का चिन्ह और कोविदार पेड़ की आकृति इतनी सूक्ष्मता से उकेरी गई है कि उसे देखने के लिए लेंस की जरूरत पड़ती है। वहीं तैयार किए गए 1 सेमी के मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज भी लहराता हुआ दर्शाया गया है। साथ ही 1 मिलीमीटर के मंदिर को केसरिया, सफेद और हरे रंग से सजाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Udaipur News: इलाज के दौरान रील शूट करना पड़ा भारी, बड़गांव अस्पताल प्रभारी डॉक्टर एपीओ
डॉ. इकबाल सक्का ने इन कलाकृतियों को राम मंदिर को विधिवत भेंट करने के लिए ट्रस्ट को दिल्ली में पत्र लिखा है। उनकी मंशा है कि सूक्ष्म कला के माध्यम से राम भक्ति और भारतीय संस्कृति का संदेश विश्व तक पहुंचे। गौरतलब है कि अयोध्या में भव्य ध्वज फहराने का कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में संपन्न हुआ था, जिसके बाद यह पहल श्रद्धालुओं और कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।
डॉ. सक्का ने बताया कि यह कलाकृति केवल कला नहीं बल्कि श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रस्ट इन कलाकृतियों को स्वीकार कर राम भक्तों के दर्शन के लिए इसे मंदिर परिसर में प्रदर्शित करेगा।