{"_id":"692b2ec070af28ca650a41b9","slug":"a-rapido-drivers-account-was-found-to-contain-rs331-crore-with-a-gujarat-congress-leaders-name-implicated-the-contract-was-signed-for-a-wedding-at-the-taj-aravali-resort-udaipur-news-c-1-1-noi1460-3684497-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur: रैपिडो ड्राइवर के खाते से चला 331 करोड़ का खेल, ईडी के निशाने पर गुजरात यूथ कांग्रेस नेता आदित्य जुला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur: रैपिडो ड्राइवर के खाते से चला 331 करोड़ का खेल, ईडी के निशाने पर गुजरात यूथ कांग्रेस नेता आदित्य जुला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Sat, 29 Nov 2025 11:47 PM IST
सार
रैपिडो ड्राइवर के बैंक खाते से हुए 331.36 करोड़ रुपये के लेनदेन के मामले में गुजरात यूथ कांग्रेस नेता का नाम सामने आया है। ईडी की जांच में सामने आया है कि इस खाते को एक ‘म्यूल अकाउंट’ की तरह इस्तेमाल किया गया था।
विज्ञापन
ईडी की जांच में गुजरात यूथ कांग्रेस नेता का नाम सामने आया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रैपिडो ड्राइवर के बैंक खाते से हुए 331 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन के मामले में अब गुजरात यूथ कांग्रेस नेता आदित्य जुला का नाम सामने आया है। ईडी की जांच में पता चला है कि जुला ने नवंबर 2024 में अपनी शादी के लिए उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट से कॉन्ट्रैक्ट किया था लेकिन जांच में उस कॉन्ट्रैक्ट पर किए गए हस्ताक्षर फर्जी पाए गए हैं।
Trending Videos
ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि रिसॉर्ट में बुकिंग एडजस्ट करने के लिए 17 अलग-अलग PAN नंबरों का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा ट्रैवल एजेंट को करीब 18 लाख रुपये नकद भुगतान करने की बात भी जांच में उजागर हुई है। एजेंसी के अनुसार यह पूरा नेटवर्क मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध सट्टेबाजी से कमाए गए पैसों को वैध दिखाने की योजना का हिस्सा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईडी के मुताबिक रैपिडो ड्राइवर के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा हुए थे। इन पैसों को तुरंत अन्य संदिग्ध खातों में ट्रांसफर कर दिया गया, जिससे यह खाता एक ‘म्यूल अकाउंट’ की तरह इस्तेमाल हुआ। ड्राइवर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे बैंक खाते का इस्तेमाल मेरी जानकारी के बिना किया गया। मैंने कभी किसी को अपने खाते के विवरण का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी।
ये भी पढ़ें: VIP नंबर घोटाला: जांच के घेरे में सवाई माधोपुर से जारी 257 नंबर,दलालों ने इतने में बेचे
ईडी की जांच में यह मामला अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ा पाया गया है। जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क अवैध सट्टेबाजी से कमाए धन को हवाला और फर्जी बुकिंग्स के जरिए वैध रूप में दिखाने का काम करता था। इन पैसों का उपयोग उदयपुर में हुई एक शाही शादी समेत कई बड़े इवेंट्स में किए जाने के संकेत मिले हैं।
एजेंसी का मानना है कि यह पूरा नेटवर्क काले धन को सफेद करने की सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। ईडी अब फंड्स के वास्तविक स्रोत और इस नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों की पहचान में जुटी हुई है। जांच में कई ट्रैवल एजेंसियों, इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों और होटल बुकिंग नेटवर्क्स की भी भूमिका की जांच की जा रही है।
इधर गुजरात यूथ कांग्रेस नेता का नाम सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। सूत्रों का कहना है कि मामले में आगे और बड़े नामों के सामने आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ईडी ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में नेटवर्क से जुड़े कई और लोगों पर शिकंजा कसा जा सकता है।