{"_id":"692d034e6911dd812f0338e1","slug":"the-cry-echoed-in-ranthambore-sawai-madhopur-news-c-1-1-noi1439-3687939-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: रणथंभौर में नया जीवन...बाघिन टी-2307 ने जन्मे तीन शावक, फोटो ट्रैप कैमरे में हुई पुष्टि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: रणथंभौर में नया जीवन...बाघिन टी-2307 ने जन्मे तीन शावक, फोटो ट्रैप कैमरे में हुई पुष्टि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: सवाई ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 10:19 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक बार फिर खुशी की खबर सामने आई है। रणथंभौर में शावकों की किलकारी गूंजी है। बाघिन टी-2307 ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इस बात की पुष्टि प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा कर की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रणथंभौर की कुंडेरा रेंज में गश्त के दौरान कुछ दिन पूर्व वनकर्मियों ने बाघिन टी-2307 को अपने तीन शावकों के साथ देखा था। हालांकि उस समय फोटो या वीडियो नहीं लिया जा सका था, इसलिए आधिकारिक पुष्टि संभव नहीं हो पाई थी। अब विभागीय फोटो ट्रैप कैमरे में बाघिन टी-2307 अपने तीनों शावकों के साथ कैद हुई है, जिसके बाद इसकी औपचारिक पुष्टि कर दी गई।
पढ़ें: श्रीगंगानगर में जाली नोटों के साथ 2 युवक पकड़े, बाजार में खपाने आए थे; पुलिस जांच में जुटी
वन विभाग के अनुसार बाघिन टी-2307 की उम्र लगभग 4 वर्ष है। यह बाघिन टी-111 एवं बाघ टी-121 की बेटी है। यह उसका पहला लिटर है। फिलहाल बाघिन की टेरिटरी कुंडेरा रेंज के बावड़ी तिराहा, बैरदा एवं लाहपुर सेल एरिया में है। शावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग ने क्षेत्र में मॉनिटरिंग एवं ट्रैकिंग बढ़ा दी है।