सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   In a ₹50 lakh theft case, police arrested two disguised accused hiding in Delhi

Udaipur News: पचास लाख रुपये की चोरी करके दिल्ली आए थे आरोपी; रूप बदलकर दे रहे थे चकमा; पुलिस ने किया खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Sun, 30 Nov 2025 09:29 PM IST
सार

उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सवीना थाना क्षेत्र में सूने मकान से करीब 50 लाख रुपए की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। आरोपी वारदात के बाद अलग-अलग हुलिया बनाकर दिल्ली में छिपे हुए थे।

विज्ञापन
In a ₹50 lakh theft case, police arrested two disguised accused hiding in Delhi
50लाख की चोरी आरोपी चढ़े पुलिस के हथे
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने सेक्टर-13 गोविंद नगर स्थित एक सूने मकान में हुई करीब 50 लाख रुपये की चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पहचान छिपाने के लिए रूप बदला और दिल्ली में जाकर छिप गए थे। वहीं, इस गैंग के दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
Trending Videos


आरोपियों ने चोरी की वारदात को कबूल किया
सवीना थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में फैजान नोशे निवासी चंदौसी, मुरादाबाद (वर्तमान पता मयूर विहार, दिल्ली) और राहुल वाल्मिकी निवासी त्रिलोकपुरी कोटला, दिल्ली शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो साथियों अमित गुप्ता उर्फ अमित बिहारी और लल्ला गुप्ता के साथ मिलकर चोरी की वारदात को कबूल किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार की नंबर प्लेट बदलकर दिल्ली आए थे आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि चारों आरोपी कार की नंबर प्लेट बदलकर दिल्ली से उदयपुर आए थे। शहर में सूने मकानों की रेकी करने के बाद उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद बदमाशों ने फिर से कार की नंबर प्लेट बदली और दिल्ली फरार हो गए। दिल्ली पहुंचते ही चारों अलग-अलग हो गए और पहचान छिपाकर रहने लगे।

इनके खिलाफ दिल्ली और जयपुर में चोरी के कई प्रकरण दर्ज
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने करीब 10 दिनों तक सलूंबर, बांसवाड़ा, रतलाम, गुना, ग्वालियर और दिल्ली में दबिश दी। आखिरकार दिल्ली में कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी उदयपुर में पहले भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। करीब 7 महीने पहले गोविंद नगर में ही एक अन्य सूने मकान को निशाना बनाया गया था। इसके अलावा इनके खिलाफ दिल्ली और जयपुर में चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं।



ये भी पढ़ें- Rajasthan: एप-आधारित कैब में 15% महिला ड्राइवर अनिवार्य, कोर्ट का निर्देश; पुलिसिंग में ढांचागत सुधार पर जोर

आपको बता दें कि सेक्टर-13 गोविंद नगर निवासी दीपक जैन ने 4 नवंबर को सवीना थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे परिवार समेत शहर से बाहर गए थे। शाम को पड़ोसियों से सूचना मिली कि घर का गेट खुला है। जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो गेट टूटा मिला और घर के अंदर सामान बिखरा था। अलमारी से सोने-चांदी के करीब 40 तोला वजन के जेवर और लगभग 19 लाख रुपए नकद गायब थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
 

50लाख की चोरी आरोपी चढ़े पुलिस के हथे

50लाख की चोरी आरोपी चढ़े पुलिस के हथे

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed