{"_id":"692bce941e1afc6b03041ab4","slug":"udaipurs-bawarchi-restaurant-seizure-sparks-uproar-traders-say-a-move-that-tarnishes-the-image-of-the-tourist-city-udaipur-news-c-1-1-noi1460-3684739-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: रेस्टोरेंट पर सीज की कार्रवाई को लेकर बवाल क्यों? व्यापारियों ने खड़े किए सवाल; निगम का ये तर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: रेस्टोरेंट पर सीज की कार्रवाई को लेकर बवाल क्यों? व्यापारियों ने खड़े किए सवाल; निगम का ये तर्क
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Sun, 30 Nov 2025 09:07 PM IST
सार
उदयपुर टूरिस्ट सिटी की पहचान सिर्फ उसके ऐतिहासिक भवनों और खूबसूरत लोकेशंस से नहीं, बल्कि शहर की मेहमाननवाज़ी और व्यापारिक संस्कृति से भी होती है। अचानक सीज कार्रवाई ने शहर के व्यापारियों और होटल-रेस्टोरेंट कारोबार से जुड़े लोगों को नाराज़ कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर के बावर्ची रेस्टोरेंट को सीज करने पहुंची नगर निगम टीम को देख भारी बवाल हो गया.. और रेस्टोरेंट के बाहर भारी संख्या में व्यापारी होकर कार्यवाही का विरोध करने लगे, ऐसे में व्यापारी बोले, टूरिस्ट सिटी की छवि खराब करने वाला नगर निगम का कदम है जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा..निगम की टीम भारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई का तरीका ऐसा रहा, मानो किसी अपराधी को पकड़ा जा रहा हो। इस दौरान रेस्टोरेंट स्टाफ और आसपास के व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।
व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद नगर निगम को तत्काल रूप से कार्रवाई रोकनी पड़ी और चेतावनी देकर मामला शांत कराया गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स बोला शहर की साख पर चोट है। इस मामले में उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने निगम की कार्रवाई को पूरी तरह अनुचित बताते हुए कहा कि टूरिस्ट सिटी में इस तरह की सख्ती से शहर की छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को कार्रवाई से पहले संबंधित पक्ष को नोटिस और सुधार का समय देना चाहिए था।
अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस कार्रवाई पर नाराज़गी जताते हुए इसे प्रशासन की मनमानी बताया और कहा कि इस तरह के कदम स्थानीय कारोबार को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाते हैं।
निगम को सीवरेज जाम की शिकायतें मिली थीं
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, रेस्टोरेंट के किचन से निकलने वाला वेस्ट विशेषकर तेल और वसा सीवरेज लाइन को जाम कर रहा था, जिससे आम लोगों को समस्या हो रही थी। शिकायत मिलने पर नगर निगम आयुक्त ने मौके पर अचानक निरीक्षण किया और कुछ गंभीर कमियां मिलने पर सीज करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: एप-आधारित कैब में 15% महिला ड्राइवर अनिवार्य, कोर्ट का निर्देश; पुलिसिंग में ढांचागत सुधार पर जोर
व्यापारियों ने हाई-प्रोफाइल शादियों पर उठाए सवाल?
वहीं, व्यापारियों का आरोप है कि शहर में हाल ही में हुई कई हाई-प्रोफाइल और करोड़ों रुपये की शादियों के दौरान क्या सभी नियमों का सख्ती से पालन हुआ था? यदि उस समय प्रशासन नरमी बरतता रहा, तो स्थानीय व्यापारियों के लिए इतने कठोर कदम क्यों अपनाए गए? कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया और निगम पर चयनात्मक कार्रवाई का आरोप लगाया। अंततः मामला चेतावनी देकर शांत कराया गया और सीज आदेश फिलहाल लागू नहीं किया गया।
Trending Videos
व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद नगर निगम को तत्काल रूप से कार्रवाई रोकनी पड़ी और चेतावनी देकर मामला शांत कराया गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स बोला शहर की साख पर चोट है। इस मामले में उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने निगम की कार्रवाई को पूरी तरह अनुचित बताते हुए कहा कि टूरिस्ट सिटी में इस तरह की सख्ती से शहर की छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को कार्रवाई से पहले संबंधित पक्ष को नोटिस और सुधार का समय देना चाहिए था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस कार्रवाई पर नाराज़गी जताते हुए इसे प्रशासन की मनमानी बताया और कहा कि इस तरह के कदम स्थानीय कारोबार को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाते हैं।
निगम को सीवरेज जाम की शिकायतें मिली थीं
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, रेस्टोरेंट के किचन से निकलने वाला वेस्ट विशेषकर तेल और वसा सीवरेज लाइन को जाम कर रहा था, जिससे आम लोगों को समस्या हो रही थी। शिकायत मिलने पर नगर निगम आयुक्त ने मौके पर अचानक निरीक्षण किया और कुछ गंभीर कमियां मिलने पर सीज करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: एप-आधारित कैब में 15% महिला ड्राइवर अनिवार्य, कोर्ट का निर्देश; पुलिसिंग में ढांचागत सुधार पर जोर
व्यापारियों ने हाई-प्रोफाइल शादियों पर उठाए सवाल?
वहीं, व्यापारियों का आरोप है कि शहर में हाल ही में हुई कई हाई-प्रोफाइल और करोड़ों रुपये की शादियों के दौरान क्या सभी नियमों का सख्ती से पालन हुआ था? यदि उस समय प्रशासन नरमी बरतता रहा, तो स्थानीय व्यापारियों के लिए इतने कठोर कदम क्यों अपनाए गए? कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया और निगम पर चयनात्मक कार्रवाई का आरोप लगाया। अंततः मामला चेतावनी देकर शांत कराया गया और सीज आदेश फिलहाल लागू नहीं किया गया।