लेक सिटी उदयपुर में झील किनारे बॉलीवोल प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। इसका शुभारंम पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने किया। इसमें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत 9 मैच हुए जो शहरवासियों के लिए बेहद ही यादगार पल रहा।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के बीच वॉलीबॉल इवेंट फतेह सागर लेक के किनारे आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार से इसके मैच शुरू हो गए। खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त दमख़म दिखाया। झीलों की नगरी उदयपुर में हो रहा है यह वॉलीबॉल मैच हर किसी को बेहद ही आकर्षित करता नजर आ रहा है। पहले दिन मैच हुए 5 पुरुष और 4 महिला कैटेगरी के। इन खेल में ज्यादातर टीमें उन्हीं राज्यों की यूनिवर्सिटीज की हिस्सा ले रही हैं जिनमें समुद्र का किनारा है जैसे गोवा, मद्रास, केरल, गुजरात, कर्नाटक। झीलों की नगरी में यह बॉलीबाल मैच पहली बार हो रहा है, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित रहे हैं।
राजस्थान राज्य स्पोटर्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर लेक के किनारे विशेष रूप से बीच वॉलीवॉल के कोर्ट तैयार किया गया है। खास बात ये है कि इसके लिए मिट्टी भी गुजरात के दमन-दीव से लाई गई है। इसको तैयार करने में तीन सप्ताह का समय लगा है। इस ऐतिहासिक आयोजन ने राज्य के खेल मानचित्र पर उदयपुर को नई पहचान दिलाई है।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल कटारिया ने कहा कि उदयपुर में खेलों के विकास के लिए सराहनीय कार्य हुए हैं। महाराणा प्रताप खेलगांव राजस्थान का सबसे बड़ा खेलगांव है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं के आयोजन हेतु आधुनिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया तथा देशभर से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया।इस आयोजन में समाजसेवी गजपालसिंह, पारस सिंघवी, चंद्रगुप्त चौहान, राहुल जैन सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।