Sikar News: रेलवे पटरी पर ईयरफोन लगाकर चल रहे युवक-युवती को मालगाड़ी ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत
कान में ईयरफोन लगाकर रेल की पटरी पर चल रहे युवक-युवती पीछे से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।
विस्तार
सीकर के सदर थाना इलाके के जगमालपुरा फाटक के पास ट्रेन की पटरी पर हुए हादसे में एक युवक और युवती की मौत हो गई। दोनों ट्रेन की पटरी पर कानों में ईयरफोन लगाकर चल रहे थे, इसी दौरान पीछे से एक मालगाड़ी आई, जिससे दोनों टकरा गए और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
घटना रात दो से तीन बजे के बीच की है, जब युवक सुनील कुमार (23) निवासी उदनसरी और उसकी रिश्तेदार युवती अनीशा (18) निवासी ताजसर दोनों कान में ईयरफोन लगाकर पटरी पर चल रहे थे। इसी दौरान पीछे से सीकर से चूरू की तरफ जा रही मालगाड़ी के इंजन से दोनों टकरा गए।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बैंक खाते खाली होने से पहले संभल जाएं ; राज. पुलिस का अलर्ट- साइबर अटैक से ऐसे बचें
हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि युवक का सिर उसके धड़ से अलग हो गया, जबकि युवती के सिर में भी गंभीर चोट आई। रेलवे ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को सीकर के एसके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर दोनों के परिजन पहुंचे और शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया।