{"_id":"686cc71be2f777812407cfca","slug":"body-of-man-found-in-jalandhar-police-station-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"थाने में कबड्डी खिलाड़ी की लाश: तीन दिन से ऊपर के कमरे में पड़ी थी, बदबू से खुलासा; चाय पिलाने का करता था काम","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
थाने में कबड्डी खिलाड़ी की लाश: तीन दिन से ऊपर के कमरे में पड़ी थी, बदबू से खुलासा; चाय पिलाने का करता था काम
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार
गांव बाजवा कलां का रहने वाला गुरभेज थाने में चाय-पानी का काम करता था। वह तीन दिन से लापता था।

गुरभेज सिंह
- फोटो : संवाद
विस्तार
जालंधर ग्रामीण के कस्बा शाहकोट थाने में छत पर बने एक कमरे से 26 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी गुरभेज सिंह उर्फ 'भेजा' की सड़ी-गली लाश मिली है।
गुरभेज गांव बाजवा कलां का रहने वाला था और पिछले कुछ महीनों से थाने में चाय-पानी का काम करता था। गुरभेज शुक्रवार को थाने गया था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। रविवार रात थाने में बदबू फैलने पर जब पुलिसकर्मी ऊपर पहुंचे, तो गुरभेज की लाश कमरे में पड़ी मिली। शव करीब तीन दिन पुराना था।
एसएचओ बलविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि मौत जहरीले कीड़े के काटने से हुई हो सकती है, लेकिन सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार में ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।
विज्ञापन

Trending Videos
गुरभेज गांव बाजवा कलां का रहने वाला था और पिछले कुछ महीनों से थाने में चाय-पानी का काम करता था। गुरभेज शुक्रवार को थाने गया था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। रविवार रात थाने में बदबू फैलने पर जब पुलिसकर्मी ऊपर पहुंचे, तो गुरभेज की लाश कमरे में पड़ी मिली। शव करीब तीन दिन पुराना था।
एसएचओ बलविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि मौत जहरीले कीड़े के काटने से हुई हो सकती है, लेकिन सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार में ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन