पंजाब में भाजपा नेता पर FIR: दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी मामले में नया मोड़, वीडियो को तोड़-मरोड़ किया वायरल
जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का वीडियो तकनीक के माध्यम से तोड़-मरोड़ कर अपलोड व प्रसारित किए जाने के संबंध में केस दर्ज किया है। वीडियो की फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चला है कि आतिशी ने विधानसभा में गुरु शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया।
विस्तार
दिल्ली विधानसभा की विधायक एवं विपक्ष की नेता आतिशी के वीडियो मामले में नया मोड़ आ गया है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री की वीडियो को तकनीक के द्वारा तोड़-मरोड़ कर अपलोड और प्रसारित किया गया है। इस मामले में जालंधर पुलिस ने दिल्ली के भाजपा नेता व दिल्ली के मंत्री कपिल मिेश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सोशल मीडिया पोस्ट से लिए गए ऑडियो की फोरेंसिक जांच से पता चलता है कि आतिशी द्वारा गुरु शब्द बोला ही नहीं गया था।
जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने इकबाल सिंह की शिकायत पर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता एवं विधायक आतिशी के एक वीडियो को तोड़-मरोड़ कर और तकनीकी रूप से बदलकर गलत ढंग से अपलोड एवं प्रसारित करने के मामले में केस दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को गुरुओं के विरुद्ध कथित रूप से अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणियां करते हुए दिखाते हुये भड़काऊ सुर्खियों के साथ एक छोटी वीडियो क्लिप वाली कई पोस्टें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अपलोड व प्रसारित की गई हैं।
इस वीडियो क्लिप की वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई है और आतिशी की ऑडियो वाली यह वीडियो क्लिप कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर फोरेंसिक जांच के लिए निदेशक, फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी मोहाली को भेजी गई थी।
इस वीडियो की फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार यह सामने आया है कि आतिशी ने अपनी ऑडियो में कहीं भी गुरु शब्द नहीं बोला, जैसा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे वीडियो क्लिपों में दिखाया जा रहा है। वास्तव में इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके इसे तकनीक के द्वारा तोड़-मरोड़ कर अपलोड किया गया है, जिसमें ऐसे कुछ शब्द शामिल किए गए हैं जो आतिशी द्वारा बोले ही नहीं गए। अब इस मामले में जालंधर साइबर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।
कपिल मिश्रा ने क्या कहा
जालंधर में एफआईआर दर्ज होने पर कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल, आपकी एफआईआर और पुलिस का डर हमें डरा नहीं सकता। दिल्ली विधानसभा के रिकॉर्ड में वीडियो है और सारी दुनिया ने वीडियो सुना है, उस दिन से आतिशी ने विधानसभा में आने की हिम्मत नहीं की, जबकि विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें कई बार बुलाया।पंजाब पुलिस प्रदेश के अपराधों की जांच छोड़कर आपके नेता विपक्ष द्वारा हुए अपराध पर पर्दा डालने का काम कर रहीं है। आतिशी ने गुनाह किया, लेकिन उन्हें बचाकर आप उससे भी बड़ा पाप कर रहें हैं।
जालंधर पुलिस कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित
दिल्ली विधानसभा में जालंधर के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ करवाई करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। स्पीकर ने कहा कि संबंधित वीडियो दिल्ली विधानसभा की संपत्ति थी और बिना अनुमति इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजना एक साजिश का हिस्सा है। यह गोपनीयता का उल्लंघन है। लिहाजा जालंधर के पुलिस कमिश्नर समेत इस साजिश में जो शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
मामले को लेकर आप की तरफ बयान जारी
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई। आप की तरफ से कहा गया है कि पंजाब पुलिस की फारेंसिक जांच में खुलासा हुआ है कि दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने ‘गुरु’ शब्द बोला ही नहीं। अतिशी का फर्जी वीडियो बनाकर बीजेपी विधायक कपिल मिश्रा ने पोस्ट किया। फर्जी विडियो साझा कर भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने बेअदबी की है। पीएम मोदी और राहुल गांधी सिख समाज से माफी मांगे और वीडियो साझा करने वालों पर कार्रवाई करें। एडिटेड वीडियो को अपलोड और प्रसारित करने के संबंध में पंजाब के जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने एफआईआर दर्ज की है।