सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Car collides with state transport bus on Sonipat-Rohtak road resulting in the death of Himanshu

सोनीपत-रोहतक रोड पर भीषण हादसा: रोडवेज बस से टकराई कार, जींद के फाइनेंसर हिमांशु की मौत व दो अन्य घायल

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Sat, 10 Jan 2026 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार

सोनीपत-रोहतक रोड पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पाकस्मा मोड़ के पास हरियाणा रोडवेज की बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें जींद जिले के 23 वर्षीय फाइनेंसर हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Car collides with state transport bus on Sonipat-Rohtak road resulting in the death of Himanshu
मृतक - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोनीपत रोड पर पाकस्मा मोड़ के नजदीक तेजगति से आ रही कार रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर में जींद के फाइनेंसर की मौत हो गई। साथ में दो सवारियां भी घायल हैं। आईएमटी थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है। सोनीपत डिपो के परिचालक निदान देशवाल ने बताया कि करीब पौने 11 बजे बस वाया रोहतक हिसार जा रही थी। पाकस्मा मोड़ पर रोहतक जाने के लिए सवारियों ने हाथ दिया।

Trending Videos


चालक बस रोककर सवारियां बैठा रहा था। तभी रोहतक की तरफ से एक कार तेज गति से आई और रोडवेज से टकरा गई। टक्कर में कार के अंदर आग लग गई। सवारियों की मदद से पहले आग बुझाई इसके बाद अंदर चालक को किसी तरह बाहर निकाल कर पीजीआई के ट्रामा सेंटर लेकर आए। डाक्टरों ने 23 साल के कार चालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर चालक के परिचित मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान जींद के लिजवाना कलां निवासी हिमांशु के तौर पर हुई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

पिता गए हुए हैं मुंबई, आने में लगेगा समय
पीजीआई पहुंचे परिचित लोगों ने बताया कि हिमांशु फाइनेंसर के तौर पर काम करता था। पिता जयबीर ट्रक चालक के तौर पर काम करते हैं और किसी काम से मुंबई गए हुए हैं। उनको हादसे की सूचना दे दी है। वे फ्लाइट से रोहतक आएंगे। 

पिता का इकलौता बेटा था हिमांशु 
अविवाहित हिमांशु पिता का इकलौटा बेटा था। एक बड़ी बहन है। परिवार चलाने में पिता का सहयोग करने के लिए फाइनेंस का काम करने लगा था। शनिवार को रोहतक से खरखौदा की तरफ जा रहा था। अचानक रास्ते में हादसे हो गया। 

अधिकारी के अनुसार
रोडवेज बस व कार की टक्कर होने की सूचना मिली है। छानबीन कर रहे हैं। मृतक के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह, प्रभारी थाना आईएमटी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed