{"_id":"6962c03186f26d4716088fe8","slug":"investors-who-lost-rs-42-lakh-filed-report-on-gulati-gang-bareilly-news-c-4-vns1074-804109-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: गुलाटी गैंग पर दो और रिपोर्ट दर्ज, निवेशकों ने लगाया लाखों रुपये की ठगी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: गुलाटी गैंग पर दो और रिपोर्ट दर्ज, निवेशकों ने लगाया लाखों रुपये की ठगी का आरोप
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:40 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी कन्हैया गुलाटी और उसके सहयोगियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने का सिलसिला जारी है। 42 लाख रुपये गंवाने वाले निवेशकों ने इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं कोतवाली में भी एक मामला दर्ज हुआ है।
कन्हैया गुलाटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में 42 लाख रुपये गंवाने वाले निवेशकों ने कन्हैया गुलाटी और उसके साथियों पर धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ितों की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के आदेश पर इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि गुलाटी का खास गुर्गा उसके इशारे पर धमकी दे रहा है कि मुकदमा दर्ज कराया तो एक भी रुपया नहीं मिलेगा।
Trending Videos
पीड़ितों ने एसएसपी अनुराग आर्य को बताया कि कन्हैया गुलाटी के खास गुर्गे देवेश ने कैनविज कंपनी में निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया था। देवेश ने प्रमोद परिहार और कन्हैया गुलाटी से उनकी मुलाकात कराई थी। ठगों ने दिनेश कुमार से 9 लाख 25 हजार, धनशिखा से 10 लाख, कैलाश चंद्र से 9 लाख, सरिता सेजवाल से डेढ़ लाख, एंजिल सुनोठा मारिया से 7 लाख, रीना से 2 लाख रुपये निवेश करा लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो साल में रकम दोगुनी करने का दिया था झांसा
कुल 4225000 रुपये कैनविज कंपनी के गिरोह ने हड़प लिए। निवेश पर पांच प्रतिशत ब्याज बीस महीने तक देने का झांसा दिया था। रकम को दो साल के अंदर दोगुनी करने का भी सपना दिखाया था। निवेशकों ने यह रकम अपने रिश्तेदारों से लेकर व बचत कर जुटाई थी।
आरोप लगाया कि गुलाटी के गुर्गे लगातार निवेशकों को धमका रहे हैं कि वह मुकदमा कराएंगे तो उनकी रकम डूब जाएगी। इस वजह से कई निवेशक शिकायत करने से बच रहे हैं। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि इन सभी की ओर से मामला दर्ज किया गया है। धमकी देने वाले गुर्गों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी है।
13 लाख की धोखाधड़ी में एक और रिपोर्ट
तेरह लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गुलाटी गैंग फिर नामजद हुआ है। बिहारीपुर करोलान निवासी पूनम अग्रवाल ने कोतवाल सुरेश चंद्र गुप्ता को बताया कि परिवार के 13 लाख रुपये गुलाटी गैंग ने हड़प लिए हैं। कूंचा सीताराम निवासी अनूप गुप्ता ने खुद को कन्हैया गुलाटी का खास गुर्गा बताते हुए कहा कि वह कैनविज कंपनी की जमीनों की रजिस्ट्री कराता है।
अनूप ने कन्हैया गुलाटी, राधिका गुलाटी, मधु गुलाटी, गोपाल गुलाटी, आशीष महाजन व किमी महाजन से मुलाकात कराई। सभी ने मिलकर कंपनी के प्लान समझाए। पूनम ने अपने नाम से 361361, बेटे हर्षित के नाम से 354943 और बहन पारुल अग्रवाल के नाम से 6 लाख रुपये कंपनी में निवेश कर दिए। जब रुपये वापस मांगे तो तीन चेक पकड़ा दिए जो बाउंस हो गए। अब व्हाट्सएप के जरिये गुलाटी और उसके गुर्गे धमकी दे रहे हैं।
तेरह लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गुलाटी गैंग फिर नामजद हुआ है। बिहारीपुर करोलान निवासी पूनम अग्रवाल ने कोतवाल सुरेश चंद्र गुप्ता को बताया कि परिवार के 13 लाख रुपये गुलाटी गैंग ने हड़प लिए हैं। कूंचा सीताराम निवासी अनूप गुप्ता ने खुद को कन्हैया गुलाटी का खास गुर्गा बताते हुए कहा कि वह कैनविज कंपनी की जमीनों की रजिस्ट्री कराता है।
अनूप ने कन्हैया गुलाटी, राधिका गुलाटी, मधु गुलाटी, गोपाल गुलाटी, आशीष महाजन व किमी महाजन से मुलाकात कराई। सभी ने मिलकर कंपनी के प्लान समझाए। पूनम ने अपने नाम से 361361, बेटे हर्षित के नाम से 354943 और बहन पारुल अग्रवाल के नाम से 6 लाख रुपये कंपनी में निवेश कर दिए। जब रुपये वापस मांगे तो तीन चेक पकड़ा दिए जो बाउंस हो गए। अब व्हाट्सएप के जरिये गुलाटी और उसके गुर्गे धमकी दे रहे हैं।