{"_id":"6962bffd90e864a71708e4fb","slug":"allegation-of-embezzling-rs-6-crore-from-25-people-in-the-name-of-investment-in-gold-bareilly-news-c-4-vns1074-803890-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: सोने में निवेश के नाम पर 25 लोगों से छह करोड़ रुपये की ठगी, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: सोने में निवेश के नाम पर 25 लोगों से छह करोड़ रुपये की ठगी, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:39 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में छह करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने लोगों को सोने में निवेश करने का झांसा देकर जाल में फंसाया। फिर उनसे नकदी और जेवर हड़प लिए। एक महिला ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सोने में निवेश (गोल्ड इन्वेस्टमेंट) का झांसा देकर 25 लोगों से जेवर और नकदी हड़प ली। करीब छह करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पीड़ित महिला की ओर से सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
गिरिराज किशोरी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य को बताया कि शांति विहार निवासी दुर्गेश ने सोने में निवेश के नाम पर उनके पति की सेवानिवृत्ति के फंड व पेंशन की रकम, सोने-चांदी के आभूषण ले लिए। दुर्गेश ने उनका यह सभी माल हड़प लिया। इसी तरह उसने अन्य लोगों के साथ भी ठगी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठगी का अहसास होने पर लोगों ने रुपये मांगे तो दुर्गेश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर दुर्गेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
किसी को मां तो किसी को बहन बोलकर जीता भरोसा
इंस्पेक्टर सुभाषनगर ने जब शांति विहार में जाकर जांच की तो पता लगा कि दुर्गेश मूल रूप से बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र के पड़ेली गांव का निवासी है। वह यहां किराये पर रहने लगा था। खुद को एक कंपनी का कर्मचारी बताता था। उसने बस्ती की महिलाओं से पहचान बढ़ाई। किसी को मां तो किसी को बहन बताया।
उसने महिलाओं को बताया कि सोना लगातार महंगा हो रहा है। वह सोने में निवेश करें तो काफी मुनाफा होगा। सोना खरीदे बिना ही ऑनलाइन गोल्ड इन्वेस्टमेंट करना ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक है। कम पढ़े-लिखे लोग भरोसे में आकर उसे सोना व नकदी सौंपते रहे। अब ठगी के बाद पूरा मोहल्ला माथा पीट रहा है।
इंस्पेक्टर सुभाषनगर ने जब शांति विहार में जाकर जांच की तो पता लगा कि दुर्गेश मूल रूप से बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र के पड़ेली गांव का निवासी है। वह यहां किराये पर रहने लगा था। खुद को एक कंपनी का कर्मचारी बताता था। उसने बस्ती की महिलाओं से पहचान बढ़ाई। किसी को मां तो किसी को बहन बताया।
उसने महिलाओं को बताया कि सोना लगातार महंगा हो रहा है। वह सोने में निवेश करें तो काफी मुनाफा होगा। सोना खरीदे बिना ही ऑनलाइन गोल्ड इन्वेस्टमेंट करना ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक है। कम पढ़े-लिखे लोग भरोसे में आकर उसे सोना व नकदी सौंपते रहे। अब ठगी के बाद पूरा मोहल्ला माथा पीट रहा है।