{"_id":"69638c4c42336a417706c092","slug":"villager-murdered-with-sharp-weapon-in-sirauli-bareilly-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: सिरौली में धारदार हथियार से ग्रामीण की हत्या, पुलिस को करीबी पर शक, मृतक की पत्नी से पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: सिरौली में धारदार हथियार से ग्रामीण की हत्या, पुलिस को करीबी पर शक, मृतक की पत्नी से पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरौली (बरेली)
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 11 Jan 2026 05:12 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई। किसी ने सोते समय धारदार हथियार से उस पर हमला किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की है। हालांकि वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई।
सुरेश पाल सिंह का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में शनिवार की रात किसी ने गांव भूड़ा निवासी सुरेश पाल सिंह यादव की हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। मृतक की पत्नी ममता को पुलिस निगरानी में है।
Trending Videos
गांव भूड़ा निवासी सुरेश पाल सिंह की शादी साल 2013 में बिहार की ममता से हुई थी। जिससे तीन बच्चे हैं। मृतक के भाई चंद्रपाल ने बताया कि शनिवार रात 10:30 के करीब गांव के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि सुरेश पाल सिंह की हालत खराब है। इस पर जाकर देखा तो खून में लथपथ सुरेश पाल चारपाई पर पड़ा था। पास में ही सुरेश की पत्नी ममता बैठी रो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंद्रपाल के मुताबिक उन्होंने ममता से घटना के बारे में पूछा तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। घटना की सूचना पाकर थाना सिरौली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को रात में ही पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।
पुलिस ने मृतक की पत्नी से की पूछताछ
मृतक की पत्नी ममता से कई बिंदुओं पर पुलिस ने पूछताछ की , लेकिन वह कोई सटीक जवाब नहीं दे सकी। घटना में पत्नी का हाथ होने की आशंका पर घर में ही पुलिस निगरानी में रख गया। बताते हैं मृतक सुरेश पाल की पत्नी ममता अभी चार दिन पहले ही अपने मायके बिहार से लौटी है।
थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद कुछ चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
मृतक की पत्नी ममता से कई बिंदुओं पर पुलिस ने पूछताछ की , लेकिन वह कोई सटीक जवाब नहीं दे सकी। घटना में पत्नी का हाथ होने की आशंका पर घर में ही पुलिस निगरानी में रख गया। बताते हैं मृतक सुरेश पाल की पत्नी ममता अभी चार दिन पहले ही अपने मायके बिहार से लौटी है।
थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद कुछ चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।