Railway News: कासगंज तक विस्तार में अभी देरी, बरेली से गड़बड़ा रहा इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन
बरेली-दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन गड़बड़ा रहा है। रविवार को यह ट्रेन बरेली जंक्शन से 1:40 घंटे की देरी से रवाना हुई।
विस्तार
बरेली-दिल्ली के बीच चलने वाली 14315-16 इंटरसिटी एक्सप्रेस को कासगंज तक विस्तार दे दिया गया है, लेकिन अभी कासगंज से वाया बदायूं, बरेली-दिल्ली के बीच गाड़ी के संचालन की तारीख तय नहीं हुई है। विस्तार से पहले ही गाड़ी समय सारिणी की पटरी से उतर गई है। रविवार को भी इंटरसिटी एक्सप्रेस को 1:40 घंटे की देरी से चलाया जा सका।
इंटरसिटी एक्सप्रेस पर बड़ी संख्या में दैनिक यात्री निर्भर हैं। कभी कोच खराब होने तो कभी अन्य तकनीकी कारणों से ट्रेन को रिशेड्यूल करना पड़ रहा है। शुक्रवार को ट्रेन के जंक्शन से चलने से पहले डी-1 एसी चेयरकार कोच में तकनीकी खराबी आ गई। इससे पहले भी जर्जर कोचों में तकनीकी खराबी के कारण कई बार यात्रियों को समस्या हो चुकी है। एसी श्रेणी का टिकट लेकर यात्री स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच में यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। रविवार को तकनीकी कारणों से ट्रेन को देर से चलाया गया।
इस गाड़ी के बरेली से छूटने का समय सुबह 4:55 बजे है। रविवार को 6:30 बजे ट्रेन चल सकी। यात्रियों की शिकायत पर रेलवे अधिकारियों ने रैक आने में देरी का हवाला दिया है। रविवार को ट्रेन अपने निर्धारित समय से 2:18 घंटे देरी से दोपहर 12:38 बजे दिल्ली पहुंच सकी।
पुरानी रैक पर कासगंज तक विस्तार, बढ़ेगी यात्रियों की समस्या
इंटरसिटी एक्सप्रेस पुरानी रैक पर बरेली-दिल्ली के बीच एक ओर से 266 किलोमीटर की दूरी तय करती है। कासगंज तक विस्तार के बाद एक ओर की कुल दूरी में 86 किलोमीटर और शामिल हो जाएगा। ऐसे में पुरानी रैक पर कासगंज तक विस्तार के बार यात्रियों की समस्या और बढ़ेगी।
बरेली-भुज एक्सप्रेस का फिलहाल लखनऊ तक विस्तार नहीं
14311-12 और 14321-22 बरेली-भुज एक्सप्रेस का वाया पीलीभीत, मैलानी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर होते हुए लखनऊ तक विस्तार पर पांच जनवरी को रेलवे ने सफाई दी और बताया कि फिलहाल सिर्फ रूट सर्वे कराया गया है। इस गाड़ी को लखनऊ तक विस्तार का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।