'शादी का कार्ड बांटकर दंगा कराना चाहते हैं': वलीमा की दावत में पहुंची पुलिस, हिंदू संगठन ने जताया था विरोध
कार्ड पर हिंदू युवती का नाम छपा था। हिंदू युवा संगठन के संरक्षक राजेश अवस्थी की जानकारी में मामला आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चौक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
विस्तार
यूपी के शाहजहांपुर स्थित चौक कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में वलीमा की दावत शुरू होने से पहले हिंदू संगठनों ने पुलिस के साथ पहुंचकर हंगामा किया। आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने हिंदू युवती से विवाह कर लिया। तहरीर आने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बांट गए थे दावत के कार्ड
दिल्ली में डॉक्टर ने शादी के बाद मोहल्ले वालों को दावत दी थी। हिंदू युवती ने एमबीए किया है। शादी के बाद काफी समय के बाद अपने शहर लौटे डॉक्टर ने मोहल्ले वालों को दावत दी थी। मोहल्ले के एक मैरिज लॉन में दावत का इंतजाम किया गया था। दावत के लिए कार्ड भी बांटे गए थे।
कार्ड पर था हिंदू युवती का नाम
कार्ड पर हिंदू युवती का नाम छपा था। हिंदू युवा संगठन के संरक्षक राजेश अवस्थी की जानकारी में मामला आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चौक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। पुलिस ने दावत के कार्यक्रम को बंद करा दिया।
'खुलेआम कार्ड बांटकर दंगा कराना चाहते हैं'
इस बीच हिंदू संगठन ने चौक कोतवाली के बाहर प्रदर्शन भी किया। राजेश अवस्थी ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर खुलेआम कार्ड बांटकर दंगा कराना चाहता है। संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाए। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि युवक-युवती ने कोर्ट मैरिज की है। अगर तहरीर आती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।