{"_id":"6963f795f293cdffcf017c96","slug":"priorities-are-changing-daily-only-12-percent-of-smart-meters-could-be-installed-in-five-months-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-162697-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: रोज बदल रहीं प्राथमिकताएं...पांच माह में सिर्फ 12 फीसदी लग सके स्मार्ट मीटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: रोज बदल रहीं प्राथमिकताएं...पांच माह में सिर्फ 12 फीसदी लग सके स्मार्ट मीटर
विज्ञापन
असलम खां। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। विद्युत निगम के उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद परवान नहीं चढ़ पा रही है। निगम की रोजाना ही प्राथमिकताएं बदलने की वजह से अब तक मात्र 12 फीसदी ही स्मार्ट मीटर लग सके हैं। छह महीने में शत-प्रतिशत कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था। दूसरी ओर दुष्प्रचार के चलते उपभोक्ता विरोध भी करने लगे हैं।
नौ अगस्त 2024 को तत्कालीन एसई जेपी वर्मा ने अपने कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगवाकर कार्य की शुरुआत की थी। इंटेल स्मार्ट कंपनी ने कार्य को शुरू करते हुए सबसे पहले सरकारी भवनों में स्मार्ट मीटर लगवाए थे। उस समय छह महीने में जिले के तीन लाख 75 हजार उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया था।
लगभग डेढ़ वर्ष बीतने पर भी मात्र 45 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, पूर्व में कंपनी ने ठेकेदार के माध्यम से काम कराया। अब मानदेय पर कर्मचारियों से काम कराया जा रहा है। पूर्व में जहां सरकारी भवनों, सरकारी कर्मियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने को प्राथमिकता दी।
वहीं अब पांच किलोवॉट थ्री फेस कनेक्शनधारकों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। कंपनी ने करीब पांच हजार बड़े कनेक्शनधारकों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू करा दिया है। निगम के प्राथमिकता तय नहीं करने के कारण कार्य धीमी गति से हो रहा है।
--
टीमों को करना पड़ रहा विरोध का सामना
बिजली निगम की टीमें उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने जा रही हैं तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मीटर के तेज चलने, माइनस में जाने पर बिजली कटने समेत कई बातों का जिक्रकर लोग स्मार्ट मीटर लगवाने से इन्कार कर रहे हैंं। पिछले सप्ताह ही रोजा में स्मार्ट मीटर लगाने जाने पर टीम को विरोध का सामना करना पड़ा था।
--
ये भी आ रहीं दुश्वारियां
-जलालनगर समेत कई इलाकों में बिजली निगम ने उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं, लेकिन पुराने मीटर उतारे नहीं हैं। लोगों ने जेई से लेकर एक्सईएन कार्यालय तक शिकायत की। उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। कई महीने बीतने के बाद मीटर लगे हुए हैं। बहादुरगंज और बाईबाग स्थित कार्यालय में मीटर फीड नहीं होने की शिकायतें लेकर भी उपभोक्ता पहुंच रहे हैं। उनके पास बिल ज्यादा आता है, जबकि कंप्यूटर सिस्टम में कम दिखाता है। ऐसी समस्याएं लोगाें का विश्वास स्मार्ट मीटर से हटा रही हैं।
--
स्मार्ट मीटर पूर्व वाले मीटर के मुकाबले तेज चल रहा है। मीटर फीड हुआ अथवा नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं हो रहा है। कोई सटीक जानकारी नहीं दे रहा।
- मोहम्मद हनीफ, मोहल्ला एमनजई जलालनगर
--
पूर्व में बिल काफी कम आता था। जब से स्मार्ट मीटर लगाया है, बिल में इजाफा हो गया है। कार्यालय पर शिकायत करने पर चेक मीटर लगाने की बात कही गई, वह भी नहीं लगाया गया।
- असलम खां, नई बस्ती निगोही
--
पांच किलोवॉट तक के थ्री-फेस कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक करीब 12 प्रतिशत ही स्मार्ट मीटर लगे हैं। काम में तेजी लाने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया है।
- सुभाष कुमार, एक्सईएन-मीटर बिजली निगम
Trending Videos
नौ अगस्त 2024 को तत्कालीन एसई जेपी वर्मा ने अपने कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगवाकर कार्य की शुरुआत की थी। इंटेल स्मार्ट कंपनी ने कार्य को शुरू करते हुए सबसे पहले सरकारी भवनों में स्मार्ट मीटर लगवाए थे। उस समय छह महीने में जिले के तीन लाख 75 हजार उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगभग डेढ़ वर्ष बीतने पर भी मात्र 45 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, पूर्व में कंपनी ने ठेकेदार के माध्यम से काम कराया। अब मानदेय पर कर्मचारियों से काम कराया जा रहा है। पूर्व में जहां सरकारी भवनों, सरकारी कर्मियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने को प्राथमिकता दी।
वहीं अब पांच किलोवॉट थ्री फेस कनेक्शनधारकों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। कंपनी ने करीब पांच हजार बड़े कनेक्शनधारकों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू करा दिया है। निगम के प्राथमिकता तय नहीं करने के कारण कार्य धीमी गति से हो रहा है।
टीमों को करना पड़ रहा विरोध का सामना
बिजली निगम की टीमें उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने जा रही हैं तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मीटर के तेज चलने, माइनस में जाने पर बिजली कटने समेत कई बातों का जिक्रकर लोग स्मार्ट मीटर लगवाने से इन्कार कर रहे हैंं। पिछले सप्ताह ही रोजा में स्मार्ट मीटर लगाने जाने पर टीम को विरोध का सामना करना पड़ा था।
ये भी आ रहीं दुश्वारियां
-जलालनगर समेत कई इलाकों में बिजली निगम ने उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं, लेकिन पुराने मीटर उतारे नहीं हैं। लोगों ने जेई से लेकर एक्सईएन कार्यालय तक शिकायत की। उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। कई महीने बीतने के बाद मीटर लगे हुए हैं। बहादुरगंज और बाईबाग स्थित कार्यालय में मीटर फीड नहीं होने की शिकायतें लेकर भी उपभोक्ता पहुंच रहे हैं। उनके पास बिल ज्यादा आता है, जबकि कंप्यूटर सिस्टम में कम दिखाता है। ऐसी समस्याएं लोगाें का विश्वास स्मार्ट मीटर से हटा रही हैं।
स्मार्ट मीटर पूर्व वाले मीटर के मुकाबले तेज चल रहा है। मीटर फीड हुआ अथवा नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं हो रहा है। कोई सटीक जानकारी नहीं दे रहा।
- मोहम्मद हनीफ, मोहल्ला एमनजई जलालनगर
पूर्व में बिल काफी कम आता था। जब से स्मार्ट मीटर लगाया है, बिल में इजाफा हो गया है। कार्यालय पर शिकायत करने पर चेक मीटर लगाने की बात कही गई, वह भी नहीं लगाया गया।
- असलम खां, नई बस्ती निगोही
पांच किलोवॉट तक के थ्री-फेस कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक करीब 12 प्रतिशत ही स्मार्ट मीटर लगे हैं। काम में तेजी लाने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया है।
- सुभाष कुमार, एक्सईएन-मीटर बिजली निगम

असलम खां। संवाद

असलम खां। संवाद