{"_id":"6963f5c48faa62abfd0bfdd9","slug":"farmers-repaired-the-damaged-embankment-of-the-canal-using-a-jcb-machine-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-162724-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: किसानों ने जेसीबी मशीन से ठीक कराई नहर की काटी गई पटरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: किसानों ने जेसीबी मशीन से ठीक कराई नहर की काटी गई पटरी
विज्ञापन
विज्ञापन
मीरानपुर कटरा। लोहरगवां और भीखमपुर गांव के पास शुक्रवार को देर रात काटी गई शारदा नहर जांच में बरेली नलकूप खंड की पाई गई। इसी आधार पर सिंचाई विभाग शारदा नहर खंड के यहां तैनात अवर अभियंता ने काटी गई नहर पटरी की अपने स्तर से मरम्मत कराने से इन्कार कर दिया। इस पर किसानों ने रविवार को स्वयं जेसीबी मशीन से नहर की पटरी ठीक कराई। फिलहाल, नलकूप खंड बरेली के एक्सईएन के निर्देश पर नहर में पानी की आपूर्ति राेक दी गई है।
शुक्रवार की रात लोहरगवां और भीखमपुर गांव के बीच कुछ लाेगों ने जेसीबी मशीन से नहर की पटरी को काट दिया था। यही नहीं, नहर में आगे अवरोध लगाकर पानी खेतों की ओर मोड़ दिया। इससे सैकड़ों बीघा क्षेत्रफल में बोई गेहूं, सरसों और आलू की फसल डूब गई। इस मामले में लोहरगवां निवासी सतनाम सिंह और भीखमपुर के दिवारी लाल ने पुलिस को तहरीर देकर नहर काटने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
इसके साथ ही किसानों ने एवं नहर विभाग के अवर अभियंता मोहित कुमार को प्रार्थना पत्र देकर नहर की काटी गई पटरी को तत्काल ठीक कराने की मांग की।
सोमवार को सुबह मौके पर पहुंचे शारदा नहर खंड के अवर अभियंता मोहित कुमार ने मौका मुआयना करके किसानों को बताया कि यह नहर उनके विभाग के बजाय बरेली जिले के नलकूप विभाग के अधीन है। इसलिए नहर विभाग बरेली के कर्मचारियों की टीम नहर की काटी गई पटरी ठीक कराएगी। इस पर किसान सतनाम सिंह ने जेसीबी मशीन मंगवा कर नहर की काटी गई पटरी को निजी व्यय से ठीक कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान मौजूद रहे।
शारदा नहर खंड के जेई ने बताया कि नहर ठीक होने तक बरेली नलकूप खंड से पानी की आपूर्ति रोक दी गई है।
Trending Videos
शुक्रवार की रात लोहरगवां और भीखमपुर गांव के बीच कुछ लाेगों ने जेसीबी मशीन से नहर की पटरी को काट दिया था। यही नहीं, नहर में आगे अवरोध लगाकर पानी खेतों की ओर मोड़ दिया। इससे सैकड़ों बीघा क्षेत्रफल में बोई गेहूं, सरसों और आलू की फसल डूब गई। इस मामले में लोहरगवां निवासी सतनाम सिंह और भीखमपुर के दिवारी लाल ने पुलिस को तहरीर देकर नहर काटने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही किसानों ने एवं नहर विभाग के अवर अभियंता मोहित कुमार को प्रार्थना पत्र देकर नहर की काटी गई पटरी को तत्काल ठीक कराने की मांग की।
सोमवार को सुबह मौके पर पहुंचे शारदा नहर खंड के अवर अभियंता मोहित कुमार ने मौका मुआयना करके किसानों को बताया कि यह नहर उनके विभाग के बजाय बरेली जिले के नलकूप विभाग के अधीन है। इसलिए नहर विभाग बरेली के कर्मचारियों की टीम नहर की काटी गई पटरी ठीक कराएगी। इस पर किसान सतनाम सिंह ने जेसीबी मशीन मंगवा कर नहर की काटी गई पटरी को निजी व्यय से ठीक कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान मौजूद रहे।
शारदा नहर खंड के जेई ने बताया कि नहर ठीक होने तक बरेली नलकूप खंड से पानी की आपूर्ति रोक दी गई है।