{"_id":"6963f70fd6e9abf88e0e4f19","slug":"a-leopard-emerged-from-a-sugarcane-field-and-the-workers-narrowly-escaped-with-their-lives-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-162671-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: गन्ने के खेत से निकला तेंदुआ, श्रमिकों ने भागकर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: गन्ने के खेत से निकला तेंदुआ, श्रमिकों ने भागकर बचाई जान
विज्ञापन
बरगदा में तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर पहुंचकर जांच करते वनकर्मी। संवाद
विज्ञापन
खुटार। गांव बरगदिया में गन्ना छिलाई के दौरान तेंदुआ निकलने से श्रमिकों के होश उड़ गए। श्रमिकाें ने किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई। गन्ने में तेंदुआ होने की आशंका के चलते गन्ने की छिलाई बंद करा दी गई है।
बरगदिया में रविवार को सुरेंद्र के खेत में गन्ने की छिलाई का काम चल रहा था। गन्ना छील रहे गांव बरगदिया निवासी गुड्डू, सर्वेश, पुतान सिंह, ध्रुव, सुरेश आदि ने बताया कि सुबह आठ बजे गन्ने के अंदर कुछ आहट महसूस हुई। शोरशराबा करने पर तेंदुआ गन्ने के खेत से निकल आया। उन लोगों ने भागकर जान बचाई।
तेंदुआ पास के दूसरे गन्ने के खेत में चला गया। सूचना पाकर रेंजर मनोज श्रीवास्तव वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर पर बैठकर जांच की। खेत सूखा होने और पराली पड़ी होने के कारण पगमार्क नहीं मिल सके।
गन्ने के खेत में तेंदुआ होने की आशंका के चलते वन विभाग की टीम ने गन्ने की छिलाई बंद करा दी है। अब वनकर्मियों की मौजूदगी में गन्ने की कटाई कराई जाएगी। गांव के लोगों से सतर्क रहने और खेत पर अकेले न जाने की अपील की गई है।
-- -
गांव में भी घुसा तेंदुआ
गांव बरगदिया के लोगों ने बताया कि रविवार सुबह चार बजे तेंदुआ सुरेश के दरवाजे तक पहुंच गया था। कुत्ते के भौंकने पर लोग उठे तो तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए के आबादी में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत है। किसान खेतों में जाने से बच रहे हैं। श्रमिकों ने गन्ने की कटाई, छिलाई से मना कर दिया है।
--
तेंदुए की लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी है। टीम लगातार कांबिंग कर रही है। ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
- मनोज श्रीवास्तव, रेंजर खुटार
Trending Videos
बरगदिया में रविवार को सुरेंद्र के खेत में गन्ने की छिलाई का काम चल रहा था। गन्ना छील रहे गांव बरगदिया निवासी गुड्डू, सर्वेश, पुतान सिंह, ध्रुव, सुरेश आदि ने बताया कि सुबह आठ बजे गन्ने के अंदर कुछ आहट महसूस हुई। शोरशराबा करने पर तेंदुआ गन्ने के खेत से निकल आया। उन लोगों ने भागकर जान बचाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेंदुआ पास के दूसरे गन्ने के खेत में चला गया। सूचना पाकर रेंजर मनोज श्रीवास्तव वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर पर बैठकर जांच की। खेत सूखा होने और पराली पड़ी होने के कारण पगमार्क नहीं मिल सके।
गन्ने के खेत में तेंदुआ होने की आशंका के चलते वन विभाग की टीम ने गन्ने की छिलाई बंद करा दी है। अब वनकर्मियों की मौजूदगी में गन्ने की कटाई कराई जाएगी। गांव के लोगों से सतर्क रहने और खेत पर अकेले न जाने की अपील की गई है।
गांव में भी घुसा तेंदुआ
गांव बरगदिया के लोगों ने बताया कि रविवार सुबह चार बजे तेंदुआ सुरेश के दरवाजे तक पहुंच गया था। कुत्ते के भौंकने पर लोग उठे तो तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए के आबादी में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत है। किसान खेतों में जाने से बच रहे हैं। श्रमिकों ने गन्ने की कटाई, छिलाई से मना कर दिया है।
तेंदुए की लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी है। टीम लगातार कांबिंग कर रही है। ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
- मनोज श्रीवास्तव, रेंजर खुटार