सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   Technical work at the substation resulted in power outage for nine hours.

Shahjahanpur News: उपकेंद्र पर तकनीकी कार्य से नौ घंटे बिजली ठप

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:42 AM IST
विज्ञापन
Technical work at the substation resulted in power outage for nine hours.
विज्ञापन
तिलहर। क्षेत्र में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को 132 केवीए विद्युत वितरण उपकेंद्र पर मशीनरी की मरम्मत और सफाई का कार्य किया गया। इसके चलते सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक फीडर बंद रहने से लगभग एक लाख उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ा।
Trending Videos

इस कार्य के दौरान 132 केवीए उपकेंद्र से जुड़े मदनापुर, जैतीपुर, तिलहर ग्रामीण, तिलहर नगर, खुदागंज नगर, खुदागंज ग्रामीण, बंथरा, वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज सहित तमाम गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रही। एक दिन पहले भी विद्युत निगम ने मरम्मत कार्य कराने के दौरान शनिवार को शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कई इलाकों में रात 12 बजे तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी थी। इससे लोगों के घरों में अंधेरा छा गया और इन्वर्टर जवाब दे गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रविवार को भी सुबह से शाम तक करीब नौ घंटे बिजली गुल रहने से तमाम घरों में पानी की किल्लत हो गई। कई परिवार एक-एक बूंद पानी के लिए तरसते नजर आए। रविवार शाम 6 बजे तक भी आपूर्ति पूरी तरह सुचारु न होने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गईं। इस संबंध में एसडीओ कैलाश नाथ यादव ने बताया कि उपकेंद्र पर तकनीकी कार्य चल रहा है, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बहाल करने में देरी हो रही है। उन्होंने असुविधा के लिए उपभोक्ताओं से खेद प्रकट करते हुए कहा कि कार्य पूर्ण होते ही बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।
000
मीरानपुर कटरा में सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक बंद रहे फीडर
मीरानपुर कटरा। एक सीमेंट फैक्टरी के लिए हो रहे विद्युतीकरण के कारण रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से शाम सात बजे तक नगर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी फीडर बंद रहे। करीब नौ घंटे तक बिजली गुल रहने से नगर और ग्रामीण क्षेत्र के करीब 16 हजार उपभोक्ता बिजली संकट से प्रभावित हुए।
विद्युत निगम के एसडीओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सीमेंट फैक्टरी की हाईटेंशन लाइन बनाने के साथ ही नगर की अन्य कई लाइनों में भी सुधार कार्य कराया गया, ताकि सभी को भविष्य में भरपूर बिजली मिलती रहे। संवाद
000
बोर्ड परीक्षा की तैयारी में खलल डाल रही बिजली

निगोही। 18 फरवरी से होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को बिजली कटौती के चलते दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है।
बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थी प्री-बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं। प्री बोर्ड परीक्षा 23 जनवरी तक चलेगी। ऐसे में बिजली निगम उनकी तैयारी में बाधक बन रहा। सुबह 6:45 बजे से एक घंटे की कटौती होने से विद्यार्थियों को दिक्कत हो रही है। उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। समाजसेवी मोहम्मद इकबाल खां और सत्यपाल सक्सेना ने विद्युत निगम से बच्चों की परीक्षा की तैयारी को देखते हुए सुबह के समय रोस्टरिंग समाप्त करने की मांग की है। जेई ब्रजेश सिंह ने बताया कि बिजली कटौती का शेड्यूल पॉवर कारपोरेशन से लागू होता है। लोगाें की मांग से अधिकारियों को अवगत कराएंगे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed