Railway News: हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, बरेली और शाहजहांपुर में भी होगा ठहराव
रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है। जिसके मुताबिक हावड़ा-आनंद विहार के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव बरेली और शाहजहांपुर में भी है। जल्द ही इसका नियमित संचालन शुरू होने की उम्मीद है।
विस्तार
रेलवे बोर्ड ने हावड़ा-आनंद विहार के बीच 13065-66 अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन को मंजूरी दे दी है। इस गाड़ी का ठहराव बरेली जंक्शन पर भी होगा। हावड़ा से यह गाड़ी प्रत्येक बृहस्पतिवार और आनंद विहार से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह हावड़ा-आनंद विहार के बीच 1440 किलोमीटर दूरी 27:40 घंटे में 52 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूरी करेगी।
समय सारिणी के अनुसार 13065 हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक बृहस्पतिवार रात 11:10 बजे हावड़ा से चलने के बाद शनिवार रात 2:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 13066 आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार सुबह 5:15 बजे आनंद विहार से चलने के बाद रविवार सुबह 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसके नियमित संचालन की तारीख जल्द घोषित कर दी जाएगी।
इससे पहले रेलवे ने जुलाई 2025 में 15567-68 मोतिहारी बापूधाम-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया था। इसे बरेली में भी ठहराव दिया गया है। सितंबर 2025 में 14628-27 अमृतसर-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई गई, पर इसका बरेली में ठहराव नहीं है।
25 स्टेशनों पर दिया जाएगा ठहराव
हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस को बंदेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ, एनएससीबी गोमो, धनबाद, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, महाराजा बिजली पासी, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
कानपुर सेंट्रल समेत छह ट्रेनें मार्च तक निरस्त
उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में कठुआ-माधोपुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या 17, शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर-चक रखवाल स्टेशनों के बीच पुल संख्या-163, पठानकोट कैंट-कंद्रोरी स्टेशनों के बीच पुल संख्या-137 व 232 पर मरम्मत कार्य के कारण ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण इज्जतनगर मंडल की छह ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।
सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस 31 और 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस 29 मार्च तक निरस्त रहेगी। 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस 31 और 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 30 मार्च तक निरस्त की गई है। 14611 गाजीपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 27 और 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गाजीपुर एक्सप्रेस 26 मार्च तक निरस्त की गई हैं।