सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Deputy CM Keshav Prasad Maurya caught the Water Corporation Executive Engineer lying in Bareilly

Bareilly News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जल निगम की एक्सईएन का झूठ पकड़ा, सीडीओ को दिए जांच के आदेश

संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदपुर (बरेली) Published by: मुकेश कुमार Updated Sun, 11 Jan 2026 08:02 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को गांव लौंगपुर में ग्राम चौपाल में सरकारी विभागों के लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। जल निगम के स्टॉल पर उन्हें गांव में शत-प्रतिशत काम पूरा होने की रिपोर्ट दी गई।लेकिन ग्रामीणों ने अधिकारी की पोल खोल दी। कहा कि गांव में अभी कई घरों तक पानी नहीं पहुंचा है। 

Deputy CM Keshav Prasad Maurya caught the Water Corporation Executive Engineer lying in Bareilly
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने स्टॉलों का निरीक्षण किया - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली के फरीदपुर विकासखंड के गांव लौंगपुर में शनिवार को हुई जन चौपाल में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने ग्रामीणों ने जल निगम के अधिकारी की पोल खोल दी। वह जल जीवन मिशन पर खुले मंच से चर्चा कर रहे थे। चौपाल में ग्रामीणों से पूछा कि आपके घरों में टंकी का पानी पहुंच रहा है। जवाब मिला- नहीं। इस पर डिप्टी सीएम मंच ने जल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई के आदेश सीडीओ को दिए।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार न होता तो अमेरिक से पहले भारत विकसित देश बन जाता। इससे पहले स्टॉल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने जल निगम की एक्सईएन कुमकुम गंगवार से पूछा था कि सभी घरों में टंकी का पानी पहुंच रहा है या नहीं? इस पर अभियंता ने हां में उत्तर दिया था। जब उन्होंने मंच से सवाल किया तो नकारात्मक जवाब मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


80 परिवारों को नहीं मिला पानी का कनेक्शन 
लौंगपुर के प्रधान सुदामा तोमर के मुताबिक, ग्राम पंचायत की आबादी 6215 है। कुल 325 घरों में 700 परिवार निवास करते हैं। जनवरी 2024 में 3.50 करोड़ रुपये से ओवरहेड टैंक का निर्माण और पाइपलाइन डालने का काम शुरू हुआ था। 4.50 किमी तक पाइप डाली गई। 620 परिवारों को कनेक्शन मिले हैं। 80 परिवार अब भी वंचित हैं। 

सीडीओ देवयानी ने बताया कि ग्राम पंचायत लौंगपुर में जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच कराएंगे। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने पोर्टल पर क्या आंकड़े फीड किए हैं। समग्र रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे। 

कृषि विभाग के स्टाल पर असंतुष्ट हुए डिप्टी सीएम
कृषि विभाग के मृदा परीक्षण स्टॉल पर डिप्टी सीएम ने पूछा कि जिस उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित किया, उसमें कितनी सफलता मिली? उचित उत्तर न मिलने पर सीडीओ से कहा कि एक डाटा बनवाएं कि कितने किसानों ने मृदा का परीक्षण कराया है। परीक्षण के हिसाब में किसान को खेत में क्या करना चाहिए और उसने क्या किया, फसल उत्पादन कैसा रहा? ऐसे वह वह महिला कल्याण और समाज कल्याण विभाग के स्टाल पर भी बहुत संतुष्ट नहीं दिखे। स्टाल पर कितने जरूरतमंदों का पंजीयन किया है, इसका उत्तर वहां मौजूद अधिकारी नहीं दे पाए थे।

प्रधान ने बारात घर की रखी मांग
गांव बरातघर बनवाने की मांग प्रधान सुदामा ने डिप्टी सीएम के सामने रखी। फरीदपुर में लाइनपार मठिया के लोगों ने डिप्टी सीएम को पितांबरपुर रेलवे फाटक के पास बंद रास्ते की समस्या बताई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed