{"_id":"629b90477fbe100a6256f46e","slug":"ed-arrests-accomplice-of-channi-s-nephew-kudratdeep-singh-jalandhar-news-pkl4527054106","type":"story","status":"publish","title_hn":"ईडी ने चन्नी के भांजे के साथी कुदरतदीप सिंह को किया गिरफ्तार, अमृतसर में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ईडी ने चन्नी के भांजे के साथी कुदरतदीप सिंह को किया गिरफ्तार, अमृतसर में
विज्ञापन
विज्ञापन
जालंधर। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी के पार्टनर कुदरतदीप सिंह को ईडी ने पुलिस की मदद से अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। हनी का पार्टनर कुदरतदीप सिंह अमृतसर में छुपते छुपाते एक इमिग्रेशन कंपनी के दफ्तर की ओपनिंग के सिलसिले में रखे गए कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचा हुआ था। ईडी ने आरोपी कुदरतदीप को अमृतसर से जालंधर लेकर आई।
भ्रष्टाचार व खनन के मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी को गिरफ्तार किया था, जिसमें सामने आया था कि कुदरतदीप सिंह भी हनी का पार्टनर था। वह कई दिनों से ईडी के शिकंजे से बच रहा था। ईडी ने पहले इसे अपने स्तर पर नोटिस जारी कर दफ्तर में बुलाया, लेकिन यह पेश नहीं हुआ।
इसके बाद जब ईडी ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी तो कोर्ट ने भी कुदरतदीप सिंह को समन जारी किए, लेकिन ईडी के समक्ष पेश नहीं हुआ। जब कोर्ट ने भूपिंदर सिंह हनी की जमानत याचिका खारिज की थी तो कुदरतदीप सिंह को भी भगौड़ा घोषित कर दिया था। इसके बाद ईडी के साथ-साथ पुलिस ने कुदरतदीप सिंह की तलाश शुरू कर दी थी। ईडी की चार्जशीट में जनशोधन के मामले में हनी के निवास पर छापेमारी कर 7.9 करोड़ रुपये बरामद किये थे। जबकि 2 करोड़ रुपये कुदरतदीप सिंह के घर से मिले थे।
Trending Videos
भ्रष्टाचार व खनन के मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी को गिरफ्तार किया था, जिसमें सामने आया था कि कुदरतदीप सिंह भी हनी का पार्टनर था। वह कई दिनों से ईडी के शिकंजे से बच रहा था। ईडी ने पहले इसे अपने स्तर पर नोटिस जारी कर दफ्तर में बुलाया, लेकिन यह पेश नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद जब ईडी ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी तो कोर्ट ने भी कुदरतदीप सिंह को समन जारी किए, लेकिन ईडी के समक्ष पेश नहीं हुआ। जब कोर्ट ने भूपिंदर सिंह हनी की जमानत याचिका खारिज की थी तो कुदरतदीप सिंह को भी भगौड़ा घोषित कर दिया था। इसके बाद ईडी के साथ-साथ पुलिस ने कुदरतदीप सिंह की तलाश शुरू कर दी थी। ईडी की चार्जशीट में जनशोधन के मामले में हनी के निवास पर छापेमारी कर 7.9 करोड़ रुपये बरामद किये थे। जबकि 2 करोड़ रुपये कुदरतदीप सिंह के घर से मिले थे।