{"_id":"6923ff3e152c696a37095491","slug":"jalandhar-civil-hospital-doctor-named-in-hit-and-run-case-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: हिट एंड रन मामले में सिविल अस्पताल की डॉक्टर नामजद, एक व्यक्ति की हुई थी माैत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: हिट एंड रन मामले में सिविल अस्पताल की डॉक्टर नामजद, एक व्यक्ति की हुई थी माैत
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:18 PM IST
सार
एक्सीडेंट को अंजाम देने वाली एक्सयूवी (पीबी 08 डीए 5319) मिलाप चौक के पास शिवा जी पार्क के पत्ते पर डेंटिस्ट डॉ. मनीष कौशल के नाम पर थी। मनीष की पत्नी प्रिया कौशल ही गाड़ी चला रही थी। इसलिए उसे केस में आरोपी बनाया गया है।
विज्ञापन
सड़क हादसा।
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के नकोदर रोड स्थित एल्डिको कॉलोनी के बाहर बुधवार रात हिट एंड रन केस में सिविल अस्पताल की डॉ. प्रिया कौशल पत्नी मनीष कौशल को केस में नामजद किया गया है। एसएचओ गुरमीत राम ने इसकी पुष्टि की।
जांच में सामने आया कि एक्सीडेंट को अंजाम देने वाली एक्सयूवी (पीबी 08 डीए 5319) मिलाप चौक के पास शिवा जी पार्क के पत्ते पर डेंटिस्ट डॉ. मनीष कौशल के नाम पर थी। मनीष की पत्नी प्रिया कौशल ही गाड़ी चला रही थी। इसलिए उसे केस में आरोपी बनाया गया है।
एसएचओ ने कहा कि जल्द ही डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया जाएगा। बता दें कि बुधवार रात नकोदर रोड स्थित एल्डिको कॉलोनी के बाहर बाइक को टक्कर मार कर एक्स यूवी गाड़ी कॉलोनी में चली गई थी। एक्सीडेंट में सत्यम की मौत हो गई थी, जबकि पीछे बैठी प्रिया जख्मी हो गए थे। पुलिस ने उक्त कॉलोनी ने गाड़ी जब्त कर ली थी।
बिहार के रहने वाले देवराज ने पुलिस बयान में कहा था कि वह नकोदर के शेरपुर में रहते हैं। उनकी बुआ का बेटा सत्यम पड़ोस में रहने वाली प्रिया संग जालंधर आ रहा था कि एक्सयूवी गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी एक महिला चला रही थी।
पुलिस ने एक्सीडेंट को अंजाम देने वाली गाड़ी जब्त कर ली। थाना लांबड़ा में अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
Trending Videos
जांच में सामने आया कि एक्सीडेंट को अंजाम देने वाली एक्सयूवी (पीबी 08 डीए 5319) मिलाप चौक के पास शिवा जी पार्क के पत्ते पर डेंटिस्ट डॉ. मनीष कौशल के नाम पर थी। मनीष की पत्नी प्रिया कौशल ही गाड़ी चला रही थी। इसलिए उसे केस में आरोपी बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएचओ ने कहा कि जल्द ही डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया जाएगा। बता दें कि बुधवार रात नकोदर रोड स्थित एल्डिको कॉलोनी के बाहर बाइक को टक्कर मार कर एक्स यूवी गाड़ी कॉलोनी में चली गई थी। एक्सीडेंट में सत्यम की मौत हो गई थी, जबकि पीछे बैठी प्रिया जख्मी हो गए थे। पुलिस ने उक्त कॉलोनी ने गाड़ी जब्त कर ली थी।
बिहार के रहने वाले देवराज ने पुलिस बयान में कहा था कि वह नकोदर के शेरपुर में रहते हैं। उनकी बुआ का बेटा सत्यम पड़ोस में रहने वाली प्रिया संग जालंधर आ रहा था कि एक्सयूवी गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी एक महिला चला रही थी।
पुलिस ने एक्सीडेंट को अंजाम देने वाली गाड़ी जब्त कर ली। थाना लांबड़ा में अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।