{"_id":"6965c2a9e7a6a77af900cfff","slug":"jalandhar-west-man-dies-of-overdose-former-mla-criticizes-government-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर वेस्ट में नशे का कहर: 25 वर्षीय युवक की ओवरडोज से मौत, पूर्व विधायक ने सरकार को घेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर वेस्ट में नशे का कहर: 25 वर्षीय युवक की ओवरडोज से मौत, पूर्व विधायक ने सरकार को घेरा
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 13 Jan 2026 09:32 AM IST
विज्ञापन
सार
परिवार ने बताया कि मिथुन पहले भी नशे की लत की चपेट में आ चुका था और उसका इलाज चल रहा था। बावजूद इसके इलाके में नशे की आसान उपलब्धता उसकी जान पर भारी पड़ गई।
जालंधर में युवक के घर पहुंचे पूर्व विधायक और बीजेपी नेता शीतल अंगुराल
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर वेस्ट के भार्गव कैंप इलाके में 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मिथुन के रूप में हुई है। परिजनों ने उसकी मौत का कारण चिट्टे (हेरोइन) की ओवरडोज बताया है। घटना के बाद गुस्साए परिजन थाना भार्गवों कैंप पहुंचे और नशे के खिलाफ रोष जताया।
परिजनों के अनुसार मिथुन घर से बाहर गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिथुन की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
परिवार ने बताया कि मिथुन पहले भी नशे की लत की चपेट में आ चुका था और उसका इलाज चल रहा था। बावजूद इसके इलाके में नशे की आसान उपलब्धता उसकी जान पर भारी पड़ गई। घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि भार्गवों कैंप क्षेत्र में खुलेआम चिट्टा बिक रहा है, लेकिन नशा तस्करों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूर्व विधायक और बीजेपी नेता शीतल अंगुराल ने कहा कि नशे के खिलाफ सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं और लगातार युवा इसकी भेंट चढ़ रहे हैं।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार मिथुन घर से बाहर गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिथुन की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार ने बताया कि मिथुन पहले भी नशे की लत की चपेट में आ चुका था और उसका इलाज चल रहा था। बावजूद इसके इलाके में नशे की आसान उपलब्धता उसकी जान पर भारी पड़ गई। घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि भार्गवों कैंप क्षेत्र में खुलेआम चिट्टा बिक रहा है, लेकिन नशा तस्करों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूर्व विधायक और बीजेपी नेता शीतल अंगुराल ने कहा कि नशे के खिलाफ सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं और लगातार युवा इसकी भेंट चढ़ रहे हैं।