{"_id":"6964be13a2873476010b408c","slug":"video-the-grand-opening-of-mechanix-expo-2026-will-take-place-in-jalandhar-from-january-16th-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"जालंधर में 16 जनवरी से होगा मशीनिक्स एक्सपो 2026 का भव्य आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर में 16 जनवरी से होगा मशीनिक्स एक्सपो 2026 का भव्य आगाज
भारत की अग्रणी मशीन टूल, हैंड टूल, ऑटोमेशन और इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी ‘मशीनिक्स एक्सपो 2026’ का 8वां संस्करण आगामी 16 जनवरी 2026 से 18 जनवरी तक न्यू अनाज मंडी, एचएमवी कॉलेज के पास, जालंधर में आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी विश्वस्तरीय सुविधाओं और अत्याधुनिक तकनीक के प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को नरिंदर सिंह सग्गू (अध्यक्ष, UFIT एवं JFEA जालंधर), करमजीत सिंह (प्रबंध निदेशक), चरण सिंह (निदेशक), तेजिंदर सिंह बेसिन (अध्यक्ष, उद्योगनगर MFRS एसोसिएशन) और रविंदर धीर ने संबोधित किया।
जालंधर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजकों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मशीनिक्स एक्सपो मशीन टूल उद्योग और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है। यह प्रदर्शनी इंजीनियरिंग उत्कृष्टता, नवाचार, गुणवत्ता और विश्वसनीयता का प्रतीक बन चुकी है। इस भव्य आयोजन का आयोजन फॉर्च्यून एक्जिबिटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
इस संस्करण में मशीन टूल, हैंड टूल, ऑटोमेशन और इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी से जुड़ी देशभर की नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी। आयोजकों के अनुसार, इस बार देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाली कंपनियों के 300 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। फॉर्च्यून एक्जिबिटर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करमजीत सिंह ने कहा कि मशीनिक्स एक्सपो उद्योगपतियों और व्यापारियों को नए बिजनेस अवसर, नेटवर्किंग और तकनीकी विस्तार के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा।
इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य समर्पित और अनुकूलित व्यापार मेलों एवं प्रदर्शनियों के माध्यम से ग्राहकों को व्यावसायिक उत्कृष्टता हासिल करने में मदद करना है। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रमुख प्रदर्शकों में कृष्णा अमेरिकन ऑयल कंपनी, एचजीटी इनोवेशन्स, एंडेवर इंजीनियर्स, गुरु कृपा मेटल, कुसुम बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एडवांस मशीन टूल्स, जे.एस. पनेसर मैकेनिकल वर्क्स, जंक्शन एंटरप्राइजेज, सेंट इंडस्ट्रियल सप्लाइज, भगवान इंडस्ट्रीज, रॉकहार्ड वैक्यूम प्रोसेस और एनकेएच हैमर्स प्राइवेट लिमिटेड सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं।
आयोजकों ने बताया कि एक्सपो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आम लोगों और उद्योग जगत के लिए खुला रहेगा। इस दौरान करीब 25,000 आगंतुकों के पहुंचने की संभावना है, जबकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 7,500 से अधिक उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।