{"_id":"68f5f76c83f48ffeb5006756","slug":"man-died-in-accident-in-jalandhar-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर में हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, उछलकर नाले में गिरा युवक; दम घुटने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर में हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, उछलकर नाले में गिरा युवक; दम घुटने से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 02:18 PM IST
विज्ञापन
सार
टक्कर के बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। सुबह जब राहगीरों ने नाले में युवक का शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।

जालंधर में हादसा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। थाना सदर के अधीन गांव फोल्ड़ीवाल में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक उछलकर सड़क किनारे बने गंदे नाले में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि कार भी पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। सुबह जब राहगीरों ने नाले में युवक का शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना सदर के एसएचओ संजीव सूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक की मौत नाले में गिरने के बाद दम घुटने से हुई। पुलिस का अनुमान है कि हादसा देर रात हुआ होगा। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को सिविल अस्पताल जालंधर भिजवाकर पोस्टमॉर्टम के बाद पहचान प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं, फरार कार चालक की तलाश में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। सुबह जब राहगीरों ने नाले में युवक का शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना सदर के एसएचओ संजीव सूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक की मौत नाले में गिरने के बाद दम घुटने से हुई। पुलिस का अनुमान है कि हादसा देर रात हुआ होगा। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को सिविल अस्पताल जालंधर भिजवाकर पोस्टमॉर्टम के बाद पहचान प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं, फरार कार चालक की तलाश में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।