{"_id":"632f427ceecb6338f8457bc4","slug":"mistakes-found-in-the-pantry-of-muri-express-train-warned-the-manager-pathankot-news-pkl4634548124","type":"story","status":"publish","title_hn":"मूरी एक्सप्रेस ट्रेन की पेंट्री में मिली खामियां, मैनेजर को दी चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मूरी एक्सप्रेस ट्रेन की पेंट्री में मिली खामियां, मैनेजर को दी चेतावनी
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
पठानकोट। ट्रेनों में यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता को जांचने के लिए शनिवार को रेलवे की हेल्थ टीम ने मूरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार को चेक किया। इस दौरान हेल्थ ब्रांच के अधिकारियों ने खाना वितरित करने के बाद दिए जाने वाले बिलों के बारे में पूछा तो मैनेजर संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाए। बिल बनाने वाली मशीन को चेक किया तो उसकी बैट्री लो आई। पकाकर तैयार किए गए चावल भी बिना ढके मिले। निरीक्षण के दौरान पेंट्री कार में पॉलीथिन मिलने पर टीम ने कड़ा संज्ञान लिया।
पॉलीथिन को जब्त करने के बाद मैनेजर को चेताया कि दोबारा यदि पॉलीथिन के दस्ताने मिले तो भारी जुर्माना होगा। रेलवे द्वारा ट्रेनों में यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता जानने के लिए चीफ हेल्थ व हेल्थ इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई जाती है। इसी श्रृंखला के तहत शनिवार को संबलपुर से जम्मूतवी जाने वाली मूरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार का निरीक्षण किया गया। चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर अमित कुमार व हेल्थ इंस्पेक्टर हंसराज मीना ने देखा कि पेंट्री कार में तैयार किए गए चावल बिना ढके हुए थे। जिस पर पेंट्री कार के मैनेजर को दोबारा ऐसा दिखने पर कार्रवाई की बात कही गई। इसी दौरान वेंडरों द्वारा पहनने वाले दस्तानों संबंधी जब पूछा तो मैनेजर ने पॉलीथिन के दस्ताने दिखाए। इस पर चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर भड़क गए और सारा पॉलीथिन नष्ट करवाया। मैनेजर को चेताया कि पॉलीथिन पर सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके चलते वेंडर इसे पहनकर यात्रियों को खाना वितरित नहीं कर सकते। कहा कि अगर दूसरी बार पॉलीथिन के दस्ताने दिखे तो कड़ी कार्रवाई होगी।
फोटो - 6 - मूरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में चेकिंग करते हेल्थ टीम के अधिकारी।
विज्ञापन

Trending Videos
पठानकोट। ट्रेनों में यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता को जांचने के लिए शनिवार को रेलवे की हेल्थ टीम ने मूरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार को चेक किया। इस दौरान हेल्थ ब्रांच के अधिकारियों ने खाना वितरित करने के बाद दिए जाने वाले बिलों के बारे में पूछा तो मैनेजर संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाए। बिल बनाने वाली मशीन को चेक किया तो उसकी बैट्री लो आई। पकाकर तैयार किए गए चावल भी बिना ढके मिले। निरीक्षण के दौरान पेंट्री कार में पॉलीथिन मिलने पर टीम ने कड़ा संज्ञान लिया।
पॉलीथिन को जब्त करने के बाद मैनेजर को चेताया कि दोबारा यदि पॉलीथिन के दस्ताने मिले तो भारी जुर्माना होगा। रेलवे द्वारा ट्रेनों में यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता जानने के लिए चीफ हेल्थ व हेल्थ इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई जाती है। इसी श्रृंखला के तहत शनिवार को संबलपुर से जम्मूतवी जाने वाली मूरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार का निरीक्षण किया गया। चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर अमित कुमार व हेल्थ इंस्पेक्टर हंसराज मीना ने देखा कि पेंट्री कार में तैयार किए गए चावल बिना ढके हुए थे। जिस पर पेंट्री कार के मैनेजर को दोबारा ऐसा दिखने पर कार्रवाई की बात कही गई। इसी दौरान वेंडरों द्वारा पहनने वाले दस्तानों संबंधी जब पूछा तो मैनेजर ने पॉलीथिन के दस्ताने दिखाए। इस पर चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर भड़क गए और सारा पॉलीथिन नष्ट करवाया। मैनेजर को चेताया कि पॉलीथिन पर सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके चलते वेंडर इसे पहनकर यात्रियों को खाना वितरित नहीं कर सकते। कहा कि अगर दूसरी बार पॉलीथिन के दस्ताने दिखे तो कड़ी कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो - 6 - मूरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में चेकिंग करते हेल्थ टीम के अधिकारी।