सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   PM Narendra Modi visit Jalandhar on February 1st pay his respects at Dera Sachkhand Ballan

पंजाब आ रहे PM Modi:गुरु रविदास जयंती पर डेरा सच्चखंड बल्लां में होंगे नतमस्तक, आगमन की तैयारियां शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 27 Jan 2026 03:14 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। आखिरी बार पीएम मोदी बाढ़ त्रासदी के दौरान पंजाब आए थे। इस बार प्रधानमंत्री जालंधर आएंगे। उनके आगमन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। 

PM Narendra Modi visit Jalandhar on February 1st pay his respects at Dera Sachkhand Ballan
जालंधर आएंगे पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब से इस समय की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी एक फरवरी को पंजाब के जालंधर जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे डेरा सच्चखंड बल्लां पहुंचेंगे और गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व (जयंती) के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। केंद्रीय एजेंसियां पंजाब पहुंच गई हैं।

Trending Videos


इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी गुरु रविदास जी के जीवन, उनके सामाजिक योगदान और मानवता के लिए दिए गए संदेशों को नमन करेंगे। गुरु रविदास जी को सामाजिक समरसता, समानता और आध्यात्मिक चेतना का महान प्रतीक माना जाता है, और उनके प्रकाश पर्व पर देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजन किए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


डेरा सच्चखंड बल्लां के संत निरंजन दास जी महाराज के नेतृत्व में यह आयोजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से भी अहम है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, संतों, सामाजिक संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है।

इस दौरे की पुष्टि वरिष्ठ भाजपा नेता सु़शील रिंकू ने की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष रूप से डेरा सच्चखंड बल्लां पहुंचकर श्रद्धा प्रकट करेंगे। विजय सांपला ने इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया और कहा कि इससे गुरु रविदास जी के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि संत निरंजन दास जी महाराज को पहले भी पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जिससे डेरा सच्चखंड बल्लां और गुरु रविदास जी की परंपरा का राष्ट्रीय स्तर पर महत्व और अधिक बढ़ गया है।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जालंधर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्थानीय श्रद्धालुओं और रविदास समाज में इस दौरे को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी से गुरु रविदास जी के संदेश समानता, भाईचारा और सामाजिक न्याय को देशभर में और अधिक मजबूती मिलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed