{"_id":"61f959c08e9a903be1647160","slug":"sada-channi-was-written-on-the-track-suits-you-caught-two-trucks-jalandhar-news-pkl440777125","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रैक सूटों पर साडा चन्नी लिखा था, आप ने पकड़े दो ट्रक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रैक सूटों पर साडा चन्नी लिखा था, आप ने पकड़े दो ट्रक
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैक सूटों पर साड्डा चन्नी लिखा था, आप ने पकड़े दो ट्रक
अकाली दल, भाजपा व आप ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी
अमर उजाला ब्यूरो
जालंधर। मंगलवार को जालंधर मॉडल टाउन स्थित पीपीआर मार्केट के पास उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब आम आदमी पार्टी के वालंटियरों ने दो ट्रकों को पकड़ लिया। ये ट्रक ट्रैक सूटों से लदे हुए थे। इन सूटों पर पंजाबी भाषा में ‘साड्डा चन्नी’ लिखा हुआ था। इसे लेकर आम आदमी पार्टी, अकाली दल व भाजपा ने खासा शोर मचाया।
ट्रकों को पकड़ने के बाद इसकी शिकायत जिला चुनाव अधिकारी को भी की है। शिकायत मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इसी बीच मौके पर जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शीतल अंगुराल, आम आदमी पार्टी की प्रधान राजविंदर कौर मौके पर पहुंचे।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शीतल अंगुराल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रलोभन की राजनीति कर रही है। मतदाताओं को अपने पक्ष में भुगतान के लिए उन्हें ट्रैक सूट बांट रही है। कांग्रेस के ट्रैक सूटों के दो ट्रक पकड़े हैं, इनमें हजारों ट्रैक सूट हैं। इन पर साड्डा चन्नी लिखा हुआ है। पांच साल तो कांग्रेस ने किसी को कुछ दिया नहीं अब लोगों को प्रलोभन देकर वोट लेने की कोशिश की जा रही है।
साड्डा चन्नी लिखे ट्रैक सूटों के दो ट्रक पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मौके पर कांग्रेस के जिला प्रधान बलराज ठाकुर भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रलोभन की राजनीति नहीं करती है बल्कि लोगों के विकास में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि जो ट्रैक सूट पकड़े गए हैं उनके संबंध में सारे दस्तावेज वह साथ लेकर आए हैं और उन्हें चुनाव आयोग की टीम को भी दिखाने जा रहे हैं। यह सूट कांग्रेसी नेताओं के लिए है, इसको किसी लोगों में नहीं बांटा जाना है। वहीं काफी समय तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
Trending Videos
अकाली दल, भाजपा व आप ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी
अमर उजाला ब्यूरो
जालंधर। मंगलवार को जालंधर मॉडल टाउन स्थित पीपीआर मार्केट के पास उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब आम आदमी पार्टी के वालंटियरों ने दो ट्रकों को पकड़ लिया। ये ट्रक ट्रैक सूटों से लदे हुए थे। इन सूटों पर पंजाबी भाषा में ‘साड्डा चन्नी’ लिखा हुआ था। इसे लेकर आम आदमी पार्टी, अकाली दल व भाजपा ने खासा शोर मचाया।
ट्रकों को पकड़ने के बाद इसकी शिकायत जिला चुनाव अधिकारी को भी की है। शिकायत मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इसी बीच मौके पर जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शीतल अंगुराल, आम आदमी पार्टी की प्रधान राजविंदर कौर मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शीतल अंगुराल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रलोभन की राजनीति कर रही है। मतदाताओं को अपने पक्ष में भुगतान के लिए उन्हें ट्रैक सूट बांट रही है। कांग्रेस के ट्रैक सूटों के दो ट्रक पकड़े हैं, इनमें हजारों ट्रैक सूट हैं। इन पर साड्डा चन्नी लिखा हुआ है। पांच साल तो कांग्रेस ने किसी को कुछ दिया नहीं अब लोगों को प्रलोभन देकर वोट लेने की कोशिश की जा रही है।
साड्डा चन्नी लिखे ट्रैक सूटों के दो ट्रक पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मौके पर कांग्रेस के जिला प्रधान बलराज ठाकुर भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रलोभन की राजनीति नहीं करती है बल्कि लोगों के विकास में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि जो ट्रैक सूट पकड़े गए हैं उनके संबंध में सारे दस्तावेज वह साथ लेकर आए हैं और उन्हें चुनाव आयोग की टीम को भी दिखाने जा रहे हैं। यह सूट कांग्रेसी नेताओं के लिए है, इसको किसी लोगों में नहीं बांटा जाना है। वहीं काफी समय तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।