{"_id":"6850fcd8ad90c365f6056e48","slug":"three-brothers-attacked-with-sharp-weapons-due-to-old-rivalry-one-dead-in-jalandhar-2025-06-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: पुरानी रंजिश में तीन भाइयों पर तेजधार हथियार से हमला, एक की मौत, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: पुरानी रंजिश में तीन भाइयों पर तेजधार हथियार से हमला, एक की मौत, दो घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 17 Jun 2025 10:58 AM IST
सार
मृतक की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई है। मनदीप खाना खाने के बाद अपने भाई पवन की दुकान पर पहुंचे थे। वहां वे अपने पिता जयराम के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।
विज्ञापन
मृतक मनदीप सिंह
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के रामा मंडी थाना क्षेत्र के सुच्ची पिंड में सोमवार रात करीब 10:45 बजे करीब 12 हमलावरों ने तीन भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई है। मनदीप खाना खाने के बाद अपने भाई पवन की दुकान पर पहुंचे थे। वहां वे अपने पिता जयराम के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान, काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार प्रिंस नामक युवक अपने साथियों के साथ दुकान के पास स्थित ढाबे में एक महिला से पता पूछने लगा। जब मनदीप दुकान से बाहर निकले, तो प्रिंस और उसके साथियों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रामा मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस ने इस जघन्य हमले के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। स्थानीय निवासी इस घटना से स्तब्ध हैं।
Trending Videos
इसी दौरान, काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार प्रिंस नामक युवक अपने साथियों के साथ दुकान के पास स्थित ढाबे में एक महिला से पता पूछने लगा। जब मनदीप दुकान से बाहर निकले, तो प्रिंस और उसके साथियों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रामा मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस ने इस जघन्य हमले के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। स्थानीय निवासी इस घटना से स्तब्ध हैं।