{"_id":"69311d48009dfd71e5013371","slug":"190-poor-families-of-jagraon-will-get-permanent-houses-centre-govt-released-rs-4-75-crore-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: 190 गरीब परिवारों को राहत... मिलेगा पक्का आशियाना, केंद्र ने जारी किए 4.75 करोड़ रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: 190 गरीब परिवारों को राहत... मिलेगा पक्का आशियाना, केंद्र ने जारी किए 4.75 करोड़ रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:04 AM IST
सार
लुधियाना के जगरांव में बिना छत और जर्जर घरों में जीवन बिता रहे गरीब परिवारों के लिए राहत की बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने जगरांव नगर परिषद के माध्यम से 190 पात्र परिवारों के लिए 4 करोड़ 75 लाख रुपये का अनुदान जारी कर दिया है।
विज्ञापन
पार्षद रविंदरपाल राजू और दविंदरजीत सिंह सिद्धू
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के जगरांव में बिना छत और जर्जर घरों में जीवन बिता रहे गरीब परिवारों के लिए राहत की बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने जगरांव नगर परिषद के माध्यम से 190 पात्र परिवारों के लिए 4 करोड़ 75 लाख रुपये का अनुदान जारी कर दिया है, जिससे अब उन्हें पक्के घर मिल सकेंगे।
Trending Videos
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जतिंदरपाल राणा और उनकी टीम के प्रयासों से यह राशि मंजूर हुई। पार्षद रविंदरपाल राजू कामरेड ने बताया कि अध्यक्ष रहते हुए राणा और पार्षदों की टीम ने शहर में ऐसे परिवारों की पहचान की, जिनके घर बेहद जर्जर अवस्था में थे और जो आर्थिक तंगी के कारण घर निर्माण नहीं कर पा रहे थे। लगातार पत्राचार और फॉलो-अप के बाद यह अनुदान स्वीकृत हुआ। मंजूर योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 2.5 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्षद राजू ने स्पष्ट किया कि पूरा अनुदान केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया है और इसे राज्य सरकार की योजना बताना भ्रामक प्रचार है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इस राशि में कमीशन मांगता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पार्षद रविंदरपाल राजू और दविंदरजीत सिंह सिद्धू ने लाभार्थियों की सूची भी जारी की।