{"_id":"6944162e294088939309ccf8","slug":"a-meeting-was-held-in-ludhiana-between-councilors-and-zonal-commissioners-with-instructions-given-to-address-the-complaints-ludhiana-news-c-74-1-spkl1022-113456-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: लुधियाना में पार्षदों के साथ जोनल कमिश्नरों की बैठक, शिकायतों के समाधान के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: लुधियाना में पार्षदों के साथ जोनल कमिश्नरों की बैठक, शिकायतों के समाधान के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। लुधियाना नगर निगम के मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर और नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल के निर्देश पर नगर निगम के चारों जोनों में जोनल कमिश्नरों ने अपने-अपने जोन के पार्षदों के साथ बैठकें आयोजित की। इन बैठकों का उद्देश्य शहर के विकास कार्यों में तेजी लाना और पार्षदों द्वारा जमीनी स्तर पर उठाई जाने वाली शिकायतों का समाधान करना था।
एमसी जोन ए में जोनल कमिश्नर अभिषेक शर्मा, जोन बी में नीरज जैन, जोन सी में गुरपाल सिंह और जोन डी में जसदेव सेखों ने पार्षदों के साथ बैठकें की। इन बैठकों में विधायक मदन लाल बग्गा, विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर और डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर भी शामिल हुए और उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने कहा कि जोनल कमिश्नरों को विकास कार्यों की नियमित निगरानी करने, पार्षदों की शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करने और संबंधित बैठकों की कार्रवाई अपने कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अधिकारियों को फील्ड में जाकर जमीनी स्थिति का जायजा लेना अनिवार्य होगा। डेचलवाल ने बताया कि मुख्य उद्देश्य स्वच्छता बनाए रखना, विकास कार्यों में तेजी लाना और शहरवासियों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करना है। सभी राजनीतिक दलों के पार्षदों को बैठकों में आमंत्रित कर समग्र विकास को ध्यान में रखा गया।
Trending Videos
लुधियाना। लुधियाना नगर निगम के मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर और नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल के निर्देश पर नगर निगम के चारों जोनों में जोनल कमिश्नरों ने अपने-अपने जोन के पार्षदों के साथ बैठकें आयोजित की। इन बैठकों का उद्देश्य शहर के विकास कार्यों में तेजी लाना और पार्षदों द्वारा जमीनी स्तर पर उठाई जाने वाली शिकायतों का समाधान करना था।
एमसी जोन ए में जोनल कमिश्नर अभिषेक शर्मा, जोन बी में नीरज जैन, जोन सी में गुरपाल सिंह और जोन डी में जसदेव सेखों ने पार्षदों के साथ बैठकें की। इन बैठकों में विधायक मदन लाल बग्गा, विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर और डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर भी शामिल हुए और उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने कहा कि जोनल कमिश्नरों को विकास कार्यों की नियमित निगरानी करने, पार्षदों की शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करने और संबंधित बैठकों की कार्रवाई अपने कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अधिकारियों को फील्ड में जाकर जमीनी स्थिति का जायजा लेना अनिवार्य होगा। डेचलवाल ने बताया कि मुख्य उद्देश्य स्वच्छता बनाए रखना, विकास कार्यों में तेजी लाना और शहरवासियों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करना है। सभी राजनीतिक दलों के पार्षदों को बैठकों में आमंत्रित कर समग्र विकास को ध्यान में रखा गया।