{"_id":"694164bcbc23c7a7e60f2305","slug":"a-young-man-was-shot-dead-in-a-rapid-fire-attack-the-attackers-returned-and-fired-more-shots-ludhiana-news-c-70-1-spkl1012-104330-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक की हत्या, लौट कर आए हमलावरों ने फिर चलाई गोलियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक की हत्या, लौट कर आए हमलावरों ने फिर चलाई गोलियां
विज्ञापन
विज्ञापन
-कस्बा हरियाना में पेट्रोल पंप के पास जिम जा रहा था युवक
-- -
हरियाना (होशियारपुर)। होशियारपुर के कस्बा हरियाना में पेट्रोल पंप के पास ऑल्टो कार सवार ने स्कूटी पर जिम जा रहे युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। मृतक के साथ जिम जा रहे प्रत्यक्षदर्शी जीत ने बताया कि वह कंगमाई गांव के रहने वाला है। दोस्त भी इसी गांव का रहने वाला था। वह स्कूटी पर सवार होकर सायं करीब 4 बजे हरियाना में जिम जा रहे थे। जैसे ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पीछे से आई एक ऑल्टो कार में सवार व्यक्ति ने उसके दोस्त अब्दुल पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावर ने उस पर पहले 3-4 फायर किए तथा चला गया। गोली लगने से जब अब्दुल गिर गया तो कार सवार दोबारा वापस आया और उसने 4-5 फायर और किए जिससे अब्दुल की मौके पर ही मौत हो गई।
उसने बताया कि उनका किसी के साथ झगड़ा नहीं हुआ था तथा न ही किसी के साथ दुश्मनी थी। अब्दुल के पिता की मौत हो चुकी है और उसकी दो बहने हैं और अब्दुल की माता यूपी में काम करती हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस का कहना है कि मामले की प्राथमिक जांच चल रही है और जांच के बाद ही सारे मामले संबंधी कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल अब्दुल का शव सिविल अस्पताल होशियारपुर रखवा दिया है। संवाद
Trending Videos
हरियाना (होशियारपुर)। होशियारपुर के कस्बा हरियाना में पेट्रोल पंप के पास ऑल्टो कार सवार ने स्कूटी पर जिम जा रहे युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। मृतक के साथ जिम जा रहे प्रत्यक्षदर्शी जीत ने बताया कि वह कंगमाई गांव के रहने वाला है। दोस्त भी इसी गांव का रहने वाला था। वह स्कूटी पर सवार होकर सायं करीब 4 बजे हरियाना में जिम जा रहे थे। जैसे ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पीछे से आई एक ऑल्टो कार में सवार व्यक्ति ने उसके दोस्त अब्दुल पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावर ने उस पर पहले 3-4 फायर किए तथा चला गया। गोली लगने से जब अब्दुल गिर गया तो कार सवार दोबारा वापस आया और उसने 4-5 फायर और किए जिससे अब्दुल की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने बताया कि उनका किसी के साथ झगड़ा नहीं हुआ था तथा न ही किसी के साथ दुश्मनी थी। अब्दुल के पिता की मौत हो चुकी है और उसकी दो बहने हैं और अब्दुल की माता यूपी में काम करती हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस का कहना है कि मामले की प्राथमिक जांच चल रही है और जांच के बाद ही सारे मामले संबंधी कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल अब्दुल का शव सिविल अस्पताल होशियारपुर रखवा दिया है। संवाद