{"_id":"679aee0c1de692db8e0f0f2a","slug":"accident-in-khanna-overloaded-trolley-lost-balance-two-died-crushed-under-sugarcane-2025-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"खन्ना में हादसा: रस्सा टूटने से ओवरलोड ट्राली का संतुलन बिगड़ा, गन्नों के नीचे दबने से दो लोगों की माैत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खन्ना में हादसा: रस्सा टूटने से ओवरलोड ट्राली का संतुलन बिगड़ा, गन्नों के नीचे दबने से दो लोगों की माैत
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 30 Jan 2025 08:42 AM IST
विज्ञापन
सार
गुरदीप सिंह और दीदार सिंह गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर अमलोह जा रहे थे। बाहोमाजरा के पास रस्सा टूटने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और गन्ने दोनों के ऊपर आ गिरे। दोनों की माैत हो गई।

खन्ना में हादसा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
खन्ना के गांव बाहोमाजरा के पास देर रात गन्ने की भरी ओवरलोड ट्राली का रस्सा टूटने से हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान गुरदीप सिंह और दीदार सिंह निवासी माजरी के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार गुरदीप सिंह अपने पड़ोसी दीदार सिंह निवासी माजरी के साथ गन्ना भरकर अमलोह जा रहा था। जैसे ही दोनों बाहोमाजरा के पास पहुंचे तभी गन्नों पर बंधा रस्सा टूट गया। इस कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर घूमता हुआ रेलिंग पर चढ़ गया। ढलान होने के चलते गन्ने दोनों लोगों के ऊपर आ गिरे। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और काफी मशक्कत के बाद दोनों को गन्ने को नीचे से निकाला। तब तक गुरदीप सिंह की मौत हो चुकी थी। जब दीदार सिंह को इलाज के लिए खन्ना सिविल अस्पताल लाया जा रहा था तो रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
वहीं जब इमरजेंसी में तैनात डाक्टर ने शवों को मोर्चरी में भेजने के लिए कहा तो गुरदीप सिंह के रिश्तेदार अड़ गए कि वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। वे अपनी गाड़ी में शव लेकर जाएंगे। स्थिति को देख पुलिस को बुला लिया गया। देर रात तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने राहगीरों की मदद से गन्ने से नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

जानकारी के अनुसार गुरदीप सिंह अपने पड़ोसी दीदार सिंह निवासी माजरी के साथ गन्ना भरकर अमलोह जा रहा था। जैसे ही दोनों बाहोमाजरा के पास पहुंचे तभी गन्नों पर बंधा रस्सा टूट गया। इस कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर घूमता हुआ रेलिंग पर चढ़ गया। ढलान होने के चलते गन्ने दोनों लोगों के ऊपर आ गिरे। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और काफी मशक्कत के बाद दोनों को गन्ने को नीचे से निकाला। तब तक गुरदीप सिंह की मौत हो चुकी थी। जब दीदार सिंह को इलाज के लिए खन्ना सिविल अस्पताल लाया जा रहा था तो रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं जब इमरजेंसी में तैनात डाक्टर ने शवों को मोर्चरी में भेजने के लिए कहा तो गुरदीप सिंह के रिश्तेदार अड़ गए कि वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। वे अपनी गाड़ी में शव लेकर जाएंगे। स्थिति को देख पुलिस को बुला लिया गया। देर रात तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने राहगीरों की मदद से गन्ने से नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।