{"_id":"694166a9e45af603a008eef0","slug":"anm-international-schools-annual-awards-ceremony-was-held-with-great-fanfare-ludhiana-news-c-77-1-spkl1039-101680-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: धूमधाम से संपन्न हुआ एएनएम इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: धूमधाम से संपन्न हुआ एएनएम इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
विज्ञापन
विज्ञापन
नंगल। नंगल के पास टाहलीवाल स्थित एएनएम इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस समारोह का आयोजन स्कूल के चेयरमैन अण नैय्यर के नेतृत्व में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी ऊना, जतिन लाल पधारे, जिन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह के दौरान, स्कूल के छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत गीत गाकर किया। इसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें सभी अतिथियों ने छात्रों की सराहना की।
स्कूल की प्रिंसिपल, विजेता राणा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष स्कूल ने शैक्षिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। स्कूल के चेयरमैन, राकेश राणा ने आने वाले पांच वर्षों के लिए स्कूल की रूपरेखा साझा की और कहा कि उनका उद्देश्य केवल मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है।
मुख्य अतिथि डीसी जतिन लाल ने बच्चों से नशे से दूर रहने और शिक्षा तथा खेलों पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशे की वजह से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। समारोह के अंत में, स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही, वे शिक्षक भी सम्मानित हुए जिन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाई। संवाद
Trending Videos
स्कूल की प्रिंसिपल, विजेता राणा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष स्कूल ने शैक्षिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। स्कूल के चेयरमैन, राकेश राणा ने आने वाले पांच वर्षों के लिए स्कूल की रूपरेखा साझा की और कहा कि उनका उद्देश्य केवल मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि डीसी जतिन लाल ने बच्चों से नशे से दूर रहने और शिक्षा तथा खेलों पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशे की वजह से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। समारोह के अंत में, स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही, वे शिक्षक भी सम्मानित हुए जिन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाई। संवाद