{"_id":"642bbf1efbb08051a30373a9","slug":"cia-staff-of-ludhiana-rural-police-arrested-madhya-pradesh-arms-smuggler-2023-04-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: मध्य प्रदेश का असलहा तस्कर चढ़ा लुधियाना पुलिस के हत्थे, लंबे अरसे से थी बलराम की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: मध्य प्रदेश का असलहा तस्कर चढ़ा लुधियाना पुलिस के हत्थे, लंबे अरसे से थी बलराम की तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 04 Apr 2023 11:40 AM IST
सार
बलराम पंजाब में नाजायज असलहा और गोली सिक्का बेचने का धंधा कर रहा था और पुलिस को लंबे अरसे से उसकी तलाश थी। जिला ग्रामीण पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के कुख्यात अपराधियों को असलहा और गोली सिक्का सप्लाई करने वाले मध्य प्रदेश के असलहा तस्कर बलराम निवासी शंकरपुरा तहसील देपालपुर जिला इंदौर को लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बलराम के खिलाफ थाना सिटी रायकोट में मुकदमा दर्जकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि बलराम से चार अत्याधुनिक पिस्तौल और सात मैगजीन बरामद किए गए हैं। बलराम यह असलहा गैंगस्टर्स को बेचने आया था जो पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बलराम को अदालत में पेश करके रिमांड की अपील की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये हथियार किस गैंग को सौंपने थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बलराम से बरामद चार में से एक जिगाना कंपनी का 9 एमएम और तीन अत्याधुनिक 32 बोर के पिस्तौल हैं। एसएसपी बैंस ने बताया कि डीएसपी दलवीर सिंह सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को सूचना मिली थी कि अन्य राज्यों के असलहा तस्कर पंजाब में सक्रिय गैंगस्टरों को असलहा और गोली सिक्का बेच रहे हैं। इसी दौरान सीआईए में तैनात सब इंस्पेक्टर करमजीत सिंह को बलराम के बारे में पक्की सूचना मिली कि वे रायकोट के पास असलहा लेकर घूम रहा है और यह असलहा किसी गैंग को बेचने आया है। सब इंस्पेक्टर करमजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित रायकोट जलालदीवाल रोड पर नाकाबंदी कर दी। पुलिस पार्टी ने मुस्तैदी से काम करते हुए बलराम को चार पिस्तौल और सात मैगजीन समेत गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।