{"_id":"6328a66d52f31516b40827e1","slug":"closed-five-factories-making-plastic-envelopes-ludhiana-news-pkl462912694","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्लास्टिक के लिफाफे बनाने वाली पांच फैक्ट्रियां बंद करवाईं ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्लास्टिक के लिफाफे बनाने वाली पांच फैक्ट्रियां बंद करवाईं
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। सिंगल यूज प्लास्टिक के लिफाफे बनाने वाली पांच फैक्ट्रियां को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने बंद करवाया है। इसके अलावा पांचों फैक्ट्रियों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। पीपीसीबी की इस कार्रवाई से लिफाफे बनाने वाले उद्यमी विभाग की कार्रवाई से नाराज हैं। उनका कहना है कि उन्हें संभलने का मौका दिया जाए। उनके पास अभी पुराना स्टॉक पड़ा है। इसे खत्म कर नई मशीनरी लगाने के लिए कुछ समय मिलना चाहिए।
जिला पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पीपीसीबी) के मुख्य चीफ इंजीनियर गुलशन रॉय ने बताया कि अवैध रूप से फैक्टरी में लिफाफे बनाने की सूचना मिली थी। औद्योगिक इकाइयों की जांच की गई तो पांच में अवैध रूप से प्लास्टिक लिफाफे बनाए जा रहे थे। पंजाब स्टेट पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड को भी इन इकाइयों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए गए हैं।
पंजाब सरकार ने प्लास्टिक के लिफाफे बनाने और इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक लगा रखा रखी है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने भी 1 जुलाई, 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए प्लास्टिक के लिफाफे नहीं बनाए जा सकते हैं।
Trending Videos
लुधियाना। सिंगल यूज प्लास्टिक के लिफाफे बनाने वाली पांच फैक्ट्रियां को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने बंद करवाया है। इसके अलावा पांचों फैक्ट्रियों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। पीपीसीबी की इस कार्रवाई से लिफाफे बनाने वाले उद्यमी विभाग की कार्रवाई से नाराज हैं। उनका कहना है कि उन्हें संभलने का मौका दिया जाए। उनके पास अभी पुराना स्टॉक पड़ा है। इसे खत्म कर नई मशीनरी लगाने के लिए कुछ समय मिलना चाहिए।
जिला पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पीपीसीबी) के मुख्य चीफ इंजीनियर गुलशन रॉय ने बताया कि अवैध रूप से फैक्टरी में लिफाफे बनाने की सूचना मिली थी। औद्योगिक इकाइयों की जांच की गई तो पांच में अवैध रूप से प्लास्टिक लिफाफे बनाए जा रहे थे। पंजाब स्टेट पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड को भी इन इकाइयों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब सरकार ने प्लास्टिक के लिफाफे बनाने और इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक लगा रखा रखी है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने भी 1 जुलाई, 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए प्लास्टिक के लिफाफे नहीं बनाए जा सकते हैं।