{"_id":"69203bb875eb5811c808be95","slug":"commissioner-ludhiana-about-encounter-news-ludhiana-news-c-74-1-spkl1022-113071-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेनेड ब्लास्ट की तैयारी नाकाम: लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने टाला बड़ा आतंकी हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेनेड ब्लास्ट की तैयारी नाकाम: लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने टाला बड़ा आतंकी हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आईएसआई हैंडलर के इशारे पर चल रहा था मॉड्यूल
चीनी हैंड ग्रेनेड, हथियार और 40 से ज्यादा कारतूस बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े हाथों में काम कर रहे आतंकी राज्य की शांति भंग करने की साजिश में जुटे थे लेकिन लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने समय रहते बड़ा हमला टाल दिया।
पुलिस के अनुसार पाकिस्तान स्थित आईएसआई हैंडलर जसवीर उर्फ चौधरी ने ड्रोन के जरिये बॉर्डर एरिया में चीनी निर्मित हैंड ग्रेनेड भेजे थे, जिन्हें राजस्थान के आरोपी दीपू और रामलाल लेकर आए थे। दोनों सीमांत राज्यों के कई शहरों को निशाना बनाने की फिराक में थे।
कमिश्नरेट पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए इन दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि पूरा मॉड्यूल जसवीर उर्फ चौधरी ही चला रहा था, जो पाकिस्तान की एजेंसी और कई आतंकी गुटों के संपर्क में है।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि आरोपी जसवीर सभी ऑपरेटिव्स के टच में रहता था। बिहार के हर्ष द्वारा ही दीपू और रामलाल को शामिल कराया गया। दोनों आरोपी पिछले दो दिनों से लुधियाना में ठहरकर ग्रेनेड हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इससे पहले पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के साथ मिलकर इस मॉड्यूल से जुड़े तीन और आरोपियों फिरोजपुर के शमशेर सिंह, हरियाणा के अजय और बिहार के हर्ष कुमार ओझा को गिरफ्तार कर नेटवर्क का पर्दाफाश किया था। कार्रवाई के दौरान दो चीनी 86 पी हैंड ग्रेनेड, पांच .30 बोर पिस्टल और 40 से अधिक कारतूस बरामद हुए।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी अजय के संबंध गैंगस्टर हरपाल सिंह हैरी के भाई पवन से जुड़े हैं, जिससे लाॅरेंस बिश्नोई गैंग से भी कड़ियां खंगाली जा रही हैं। आरोपियों की योजना सरकारी इमारतों और संवेदनशील जगहों पर ग्रेनेड फेंककर तनाव फैलाने की थी। घायल आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है।
Trending Videos
चीनी हैंड ग्रेनेड, हथियार और 40 से ज्यादा कारतूस बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े हाथों में काम कर रहे आतंकी राज्य की शांति भंग करने की साजिश में जुटे थे लेकिन लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने समय रहते बड़ा हमला टाल दिया।
पुलिस के अनुसार पाकिस्तान स्थित आईएसआई हैंडलर जसवीर उर्फ चौधरी ने ड्रोन के जरिये बॉर्डर एरिया में चीनी निर्मित हैंड ग्रेनेड भेजे थे, जिन्हें राजस्थान के आरोपी दीपू और रामलाल लेकर आए थे। दोनों सीमांत राज्यों के कई शहरों को निशाना बनाने की फिराक में थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमिश्नरेट पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए इन दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि पूरा मॉड्यूल जसवीर उर्फ चौधरी ही चला रहा था, जो पाकिस्तान की एजेंसी और कई आतंकी गुटों के संपर्क में है।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि आरोपी जसवीर सभी ऑपरेटिव्स के टच में रहता था। बिहार के हर्ष द्वारा ही दीपू और रामलाल को शामिल कराया गया। दोनों आरोपी पिछले दो दिनों से लुधियाना में ठहरकर ग्रेनेड हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इससे पहले पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के साथ मिलकर इस मॉड्यूल से जुड़े तीन और आरोपियों फिरोजपुर के शमशेर सिंह, हरियाणा के अजय और बिहार के हर्ष कुमार ओझा को गिरफ्तार कर नेटवर्क का पर्दाफाश किया था। कार्रवाई के दौरान दो चीनी 86 पी हैंड ग्रेनेड, पांच .30 बोर पिस्टल और 40 से अधिक कारतूस बरामद हुए।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी अजय के संबंध गैंगस्टर हरपाल सिंह हैरी के भाई पवन से जुड़े हैं, जिससे लाॅरेंस बिश्नोई गैंग से भी कड़ियां खंगाली जा रही हैं। आरोपियों की योजना सरकारी इमारतों और संवेदनशील जगहों पर ग्रेनेड फेंककर तनाव फैलाने की थी। घायल आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है।