{"_id":"6920219ba65de8647003fa83","slug":"ludhiana-encounter-two-injured-from-rajasthan-isi-handler-jasvir-chaudhary-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुधियाना मुठभेड़: राजस्थान के हैं दो घायल, ISI हैंडलर जसवीर चौधरी ने ग्रेनेड हमला करने के लिए भेजे थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लुधियाना मुठभेड़: राजस्थान के हैं दो घायल, ISI हैंडलर जसवीर चौधरी ने ग्रेनेड हमला करने के लिए भेजे थे
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:53 PM IST
सार
लुधियाना में पुलिस ने दो आतंकियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इनसे दो हैंड ग्रेनेड और हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था।
विज्ञापन
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर जसवीर चौधरी नाम के व्यक्ति द्वारा पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए बार्डर एरिया में हैंड ग्रेनेड भेजे थे। जो आरोपी लेकर आए थे और आरोपियों ने सीमांत राज्यों के कई शहरों को टारगेट कर रखा था। जिससे पंजाब के साथ साथ पड़ोसी राज्यों की शांति भी भंग की जा सके।
Trending Videos
कमिश्नरेट पुलिस के साथ हुई आतंकियों की मुठभेड़ के बाद काबू किए गए राजस्थान के दोनों आरोपी दीपू और रामलाल से हुई पूछताछ में कई खुलासे हुए जिससे पुलिस को पता चला कि यह आतंकि माॅड्यूल कोई ओर नहीं बल्कि जसवीर उर्फ चौधरी चलाता है जो इस समय पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ साथ कई आतंकी गुटों के साथ मिला हुआ है। जो भारत में अशांति फैलाने की फिराक में थे। पाकिस्तान के हैंडलर जसवीर उर्फ चौधरी द्वारा विशेष रूप से राज्य में ग्रेनेड हमला करने के लिए भेजे गए ऑपरेटिव हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी जसवीर उर्फ चौधरी सभी के टच में था। बिहार के अर्श ने ही दीपू और राम लाल को भी शामिल करवाया था। दोनों को टारगेट दिया गया था कि वह हैंड ग्रेनेड लेकर आए। लुधियाना से हैंड ग्रेनेड लेने के बाद ही आरोपियों ने आगे आदेश मिलने के बाद जाना था। दोनों आरोपी पिछले दो दिनों से यहां रहकर हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा इससे पहले लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के साथ मिलकर तीन आरोपियों फिरोजपुर के शमशेर सिंह जोकि पिछले छह महीने से बस्ती जोधेवाल एरिया में अपनी बहन के पास रह रहा था।
हरियाणा के अजय और बिहार के हर्ष कुमार ओझा को गिरफ्तार कर इस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने पांच गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो चीनी 86पी हैंड ग्रेनेड, पांच.30 बोर पिस्टलें और लगभग 40 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस ने आरोपी शमशेर सिंह की निशानदेही पर बिहार के हर्ष ओझा को गिरफ्तार किया और उसके बाद हरियाणा के अजय को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से दो पिस्तौल बरामद की गई। अजय के संबंध गैंगस्टर हरपाल सिंह हैरी के भाई पवन से है। हैरी पर बालीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने का आरोप है। जिससे इसे लारेंस बिश्नोई गैंग से भी संबंध कर जांचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों की योजना सरकारी इमारतों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर ग्रेनेड फेंककर राज्य में तनाव फैलाने की थी।