सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Firing in Khanna residence of textile merchant

खन्ना में फायरिंग: प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी की कोठी पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोलियां, गाड़ी जलाने का प्रयास

संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 20 Jan 2026 08:16 AM IST
विज्ञापन
सार

घटना सोमवार रात करीब 3 बजे की है। दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावर खटीका मोहल्ले में आशु विजन की कोठी के बाहर पहुंचे। हमलावरों ने कोठी के मुख्य गेट पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि दो गोलियां सीधे गेट पर लगीं।

Firing in Khanna residence of textile merchant
माैके पर पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खन्ना में सोमवार देर रात प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी एवं फैशन डिजाइनर आशु विजन की कोठी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। यह घटना खटीका मोहल्ले की है। आशु विजन का खन्ना के मुख्य बाजार में देव कलेक्शन नाम से कपड़ों का शोरूम है, जहां से पंजाब के कई नामी गायक और कलाकार अपने कपड़ों की डिजाइनिंग करवाते हैं।
Trending Videos


जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात करीब 3 बजे की है। दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावर खटीका मोहल्ले में आशु विजन की कोठी के बाहर पहुंचे। हमलावरों ने कोठी के मुख्य गेट पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि दो गोलियां सीधे गेट पर लगीं। इसके अलावा कोठी के बाहर खड़ी आशु विजन की गाड़ी के फ्रंट शीशे पर भी गोली मारी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
हमलावरों ने गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सीनियर पुलिस अधिकारी  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग भी सहमे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed