सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Junnardev sweet case: Food department report reveals secret, 250 times more arsenic in sweets

छिंदवाड़ा मिठाई कांड: चूहा मारने की दवा मिलाने का खुलासा, लावारिस थैले की मिठाई बनी थी मौत की वजह; जानें सबकुछ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 20 Jan 2026 01:20 PM IST
विज्ञापन
सार

छिंदवाड़ा मिठाई कांड: जुन्नारदेव मिठाई कांड में खाद्य विभाग की जांच में मिठाई में 250 गुना अधिक आर्सेनिक यानी चूहा मारने की दवा पाई गई है। आठ जनवरी को मिठाई का सेवन करने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर

Junnardev sweet case: Food department report reveals secret, 250 times more arsenic in sweets
जब्त की गई मिठाई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में सामने आए चर्चित मिठाई कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि लावारिस थैले में रखी मिठाई में अत्यधिक मात्रा में आर्सेनिक (चूहा मार दवा) मिला हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार आर्सेनिक की मात्रा सामान्य स्तर से करीब ढाई सौ गुना अधिक पाई गई, जिससे मिठाई पूरी तरह जहरीली बन चुकी थी।

Trending Videos

बताया जा रहा है कि 8 जनवरी को इसी मिठाई का सेवन करने के बाद एक सप्ताह के भीतर तीन लोगों की मौत हो गई थी। खाद्य विभाग की रिपोर्ट सामने आने के बाद यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि यह मामला न तो सामान्य मिलावट का था और न ही खराब मिठाई का, बल्कि मिठाई को जानबूझकर जहरीला बनाया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

न खराब मिठाई, न सामान्य मिलावट
खाद्य विभाग की रिपोर्ट में साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि मिठाई न तो सड़ी-गली थी और न ही उसमें किसी प्रकार की सामान्य खाद्य मिलावट पाई गई। जांच में यह सामने आया है कि मिठाई में जानबूझकर तेज असर वाली चूहा मार दवा मिलाई गई थी, जिससे उसकी प्रकृति पूरी तरह घातक हो गई।

फूड इंस्पेक्टर गोपेश मिश्रा ने बताया कि मिठाई में पाई गई चूहा मार दवा में आर्सेनिक की मात्रा अत्यधिक थी। यह मात्रा इतनी अधिक है कि इसे सामान्य लापरवाही नहीं माना जा सकता, बल्कि इसे किसी को नुकसान पहुंचाने की मंशा से जोड़ा जा रहा है।

पुलिस को बिसरा रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस अब पोस्टमॉर्टम के बाद सुरक्षित किए गए बिसरा की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो जबलपुर स्थित फॉरेंसिक लैब से प्राप्त होनी है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत का प्रत्यक्ष कारण आर्सेनिक ही था या नहीं। इसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें मिठाई में अत्यधिक मात्रा में आर्सेनिक पाए जाने की पुष्टि हुई है। इससे यह संकेत मिलता है कि मिठाई में जानबूझकर जहर मिलाया गया था। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और संबंधित लोगों से पूछताछ जारी है।

पढ़ें:  नावघाटखेड़ी नर्मदा तट पर मां नर्मदा जन्मोत्सव का भव्य आगाज, 108 दीपों से हुई महाआरती

बिसरा रिपोर्ट से खुलेगा साजिश का पूरा सच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद मौतों की पूरी कड़ी और इसके पीछे की साजिश का सच सामने आ सकेगा। इसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि यह मामला दुर्घटना था या सुनियोजित हत्या की साजिश।

जानिए, क्या है आर्सेनिक
आर्सेनिक एक अत्यंत जहरीला रासायनिक तत्व है। शरीर में इसकी अधिक मात्रा पहुंचने पर यह नसों, त्वचा और आंतरिक अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। इसके प्रभाव से व्यक्ति की हालत तेजी से बिगड़ सकती है और गंभीर मामलों में मृत्यु भी हो सकती है।

घटनाक्रम की टाइमलाइन

  • 8 जनवरी को जुन्नारदेव में लावारिस थैले में रखी मिठाई लोगों को मिली, कुछ लोगों ने उसका सेवन किया।

  • मिठाई खाने के बाद लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

  • अगले कुछ दिन अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।

  • मौतों के बाद मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस और खाद्य विभाग ने जांच शुरू की।

  • खाद्य विभाग जांच मिठाई के नमूनों में अत्यधिक मात्रा में आर्सेनिक पाए जाने की पुष्टि हुई।

  • फिलहाल पुलिस बिसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed