महिला मजदूरों की मौत पर उबाल: मंडला के बम्होरी गांव में मातम, NH पर चक्काजाम; CM यादव ने किया मुआवजे का एलान
Mandla: जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में हुए हिट एंड रन हादसे में मंडला जिले की पांच महिला मजदूरों की मौत हो गई। जिसके बाद उनका बम्होरी गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से आक्रोश परिजनों ने चक्काजाम भी किया।
विस्तार
हादसे की खबर मिलते ही बम्होरी गांव में शोक के साथ आक्रोश का माहौल बन गया था। सोमवार को मृतकों के परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। लालीपुर के पास नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया गया, जिससे घंटों यातायात प्रभावित रहा। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि हादसे के जिम्मेदार वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई और सहायता का भरोसा दिया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव और आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया।
पढे़ं: विकास कार्यों के नाम पर शासकीय धन का गबन, नैनपुर पंचायत घोटाले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक महिला मजदूरों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल मजदूरों को एक-एक लाख रुपये और साधारण घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कार्य एजेंसी की ओर से मृतकों के परिजनों को छह-छह लाख रुपये, गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपये और साधारण घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता राशि अलग से उपलब्ध कराई जाए।
इस हादसे में कुल 11 अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिनका इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और वे गहन चिकित्सकीय निगरानी में हैं। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
कब क्या-क्या हुआ?
- रविवार: जबलपुर जिले के बरेला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने मजदूरों को टक्कर मारी, हादसे में 5 महिला मजदूरों की मौत हो गई।
-
हादसे के तुरंत बाद: वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जबकि 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
-
रविवार देर रात: घायलों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
-
सोमवार दिनभर: हादसे की खबर फैलते ही बम्होरी गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना रहा।
-
सोमवार: मृतकों के परिजन और ग्रामीणों ने न्याय व मुआवजे की मांग को लेकर लालीपुर के पास नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया।
-
सोमवार शाम: प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई और सहायता का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त कराया गया।
-
सोमवार रात: पांचों मृत महिला मजदूरों के शव गांव लाए गए और आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X