सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   husband and wife arrested in murder of computer engineer in Ludhiana

ड्रम में सिर कटी लाश: आरी से किए छह टुकड़े... ढाई घंटे काटते रहे; पति-पत्नी ने क्यों की इंजीनियर की हत्या?

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 09 Jan 2026 06:55 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के लुधियाना में कंप्यूटर इंजीनियर की सिर कटी लाश मिली थी। लाश को तीन टुकड़ों में नहीं बल्कि छह हिस्सों में काटा गया था और ड्रम में डालकर एक खाली प्लाट में फेंका था। इस हत्याकांड में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।

husband and wife arrested in murder of computer engineer in Ludhiana
पुलिस ने गिरफ्तार किए पति-पत्नी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना के भारती कॉलोनी के रहने वाले कंप्यूटर इंजीनियर दविंदरपाल (30) की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पति और पत्नी है। एक दिन पहले वीरवार को जालंधर बाईपास के पास सैक्रेट हार्ट स्कूल एरिया में खाली प्लाट में एक ड्रम में दविंदरपाल की लाश मिली थी। शव को तीन हिस्सों में काटा गया था। शव का कुछ हिस्सा जला हुआ था और तेज धार हथियार से काट कर शव के तीन टुकड़े किए गए थे।

Trending Videos


कंप्यूटर इंजीनियर दविंदरपाल की हत्या किसी ओर ने नहीं बल्कि उसी के पुराने दोस्त ने की थी। जब दविंदर की मौत हो गई तो आरोपी घबरा गया और उसने शव को खुर्द बुर्द करने की प्लानिंग बना डाली। यह प्लानिंग उसने किसी के साथ नहीं बल्कि अपनी ही पत्नी के साथ मिलकर बनाई। आरोपी दंपती ने दविंदर की मौत के बाद आरी के साथ शव के तीन नहीं बल्कि छह टुकड़े किए। आरोपियों ने उसे ड्रम में ठूस ठूस कर डाल दिया और उसके बाद दो टुकड़े अलग जगह और चार टुकड़े अलग जगह फेंक दिए। ऐसा आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने शव के छह टुकड़े करीब ढाई घंटे में किए। इस दौरान आरोपियों के सारे कपड़े खून से सन गए और घर में भी खून ही खून बिखर गया। आरोपियों ने अपने कपड़े भी छुपा दिए और उसके बाद घर में सफाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों को जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान शेरा और उसकी पत्नी कुलदीप कौर के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आरी और कपड़े बरामद करने में जुटी है।

एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि दविंदर पाल मुंबई में रह रहा था और दो दिन पहले ही परिवार से मिलने लुधियाना आया था। वह घर पर सिर्फ 15 मिनट रुका और हेयर कटिंग करवाने की बात कह कर चला गया। इसी दौरान रास्ते में उसे शेरा मिल गया। दोनों ने नशा किया और इसी दौरान पुराने पैसों को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान आरोपी शेरा ने दविंदरपाल को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। उसके सिर पर चोट लगी और वह वहीं गिरा गया। जब शेरा ने उसे उठाने की कोशिश की तो उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी डर गया और उसने अपनी पत्नी को बताया। दोनों ने शव को खुर्द बुर्द करने की प्लानिंग बना डाली।

आरोपियों ने शव के टुकड़े कर ड्रम में भरा। इसके बाद शेरा अपनी बाइक पर पत्नी को पीछे बिठा कर साथ ले गया और ड्रम को खाली प्लाट में फेंक दिया। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पहले दो टुकड़े एक जगह फेंके और बाकी के अलग जगह फेंके। दो दिन तक तो किसी को कुछ पता नहीं चला। जब पुलिस के पास गुमशुदगी की शिकायत पहुंची तो पुलिस ने जांच की। इसी दौरान पुलिस को शव मिल गया।

पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और आगे की जांच के लिए इलाके के कई सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसी दौरान एक फुटेज में आरोपी शेरा और उसकी पत्नी बाइक पर जाते हुए दिखाई दिए। पीछे वहीं ड्रम था जिसमें दविंदरपाल का कटा हुआ शव था। परिवार वालों ने तुरंत पहचान लिया कि यह शेरा है और उसकी पत्नी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों को उस समय काबू किया गया जब आरोपी फरार होने की फिराक में थे। आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि पैसो के लेन देन को लेकर बहस हुई थी और दविंदरपाल की मौत हो गई थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने ही वारदात को अंजाम दिया है या फिर कोई ओर भी था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed