{"_id":"686a131522211b8706020e22","slug":"jagraon-firing-case-jija-hired-shooter-to-kill-brother-in-law-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Crime: पत्नी से तलाक... साले को जान से मारने के लिए हायर किए शूटर, जगरांव में फायरिंग मामले में खुलासा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab Crime: पत्नी से तलाक... साले को जान से मारने के लिए हायर किए शूटर, जगरांव में फायरिंग मामले में खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 06 Jul 2025 11:39 AM IST
विज्ञापन
सार
पत्नी से तलाक होने के बाद जीजा ने अपने साले को जान से मारने के लिए शूटर हायर किए। बदमाशों ने फॉर्च्यूनर सवार व्यक्ति पर गोलियां चलाई, लेकिन उसकी जान बच गई। मामले में पुलिस ने पीड़ित के जीजा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस।
- फोटो : संवाद
विस्तार
लुधियाना के जगरांव में शनिवार देर रात कार सवार व्यक्ति पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पीड़ित जतिंदर सिंह उर्फ रिंकू निवासी गांव छज्जावाल पर फायरिंग किसी और ने नहीं ब्लकि उसके जीजा ने ही करवाई थी। इस सबंधी पुलिस ने दो अज्ञात समेत तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान रूपिंदर सिंह उर्फ पिंदा निवासी गांव तारेवाला मोगा और दो अज्ञात हैं। आरोपी रूपिंदर सिंह विदेश में है और वहां से ही जतिंदर सिंह की हत्या की साजिश रच रहा है। रूपिंदर ने ही जतिंदर की हत्या के लिए शूटर हायर किए थे।
विज्ञापन

Trending Videos
थाना सदर के इंचार्ज सुरजूत सिंह ने बताया कि पीड़ित जतिंदर सिंह उर्फ रिंकू ने बताया कि वह रायकोट रोड स्थित गांव रूमी में गुरु नानक सेनेटरी की दुकान करता है। शनिवार की देर को रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर घर गांव छज्जावाल जा रहा था। गांव रूमी से टी प्वाइंट से गांव छज्जावाल की तरफ टर्न लेते ही सामने से नकाबपोश बिना नंबर बाइक सवार बदमाशों ने अपनी बाइक उसकी गाड़ी के बराबर लाकर बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली ड्राइवर वाली साइड के शीशे में लगी पिछले शीशे को चीरती हुई बाहर निकल गई। इसके बाद बदमाश मौके फरार हो गए। उसने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह है रंजिश
पीड़ित के मुताबिक उसकी बहन की शादी आरोपी रूपिंदर सिंह के साथ 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी बहन का अपने पति से तलाक हो गया था ,लेकिन उसके जीजा रूपिंदर सिंह को शक है कि यह तलाक उसने करवाया है। इसी के चलते उस पर बार-बार वह हमले करवा कर उसे मारना चाहता है।
2019 में भी हुआ था हमला
थाना सदर के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि अमरिका में बैठे आरोपी रूपिंदर सिंह वर्ष 2019 में भी जानलेवा हमले का प्रयास किया गया था। जिस संबंध में दुकानदार के ही जीजा सहित कुल पांच लोगों पर मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद आरोपी ने फिर जनवरी 2025 को अपने साले की दुकान पर फायरिंग करवाई थी, लेकिन दुकान बंद होने पर आरोपी दुकान के शटर पर 11 राउंड फायर किये थे। आरोपी रूपिंदर ने अमेरिका में बैठकर ही बदमाशों को अपनी तलाकशुदा घरवाली के भाई को मारने के लिए 5 लाख में सुपारी किलर हायर किए थे और एक लाख उन्हें एडवांस के रूप में भेजा था। इसके अलावा उस समय गोली चलने वाले बदमाशों को गाड़ी व हथियार भी अमेरिका रहते जीजा रूपिंदर सिंह ने ही उपलब्ध करवाए थे।