{"_id":"66ea56768115f42f990085d9","slug":"man-commit-suicide-in-khanna-2024-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khanna: 28 साल की प्रेमिका ने छोड़ा साथ तो आहत हुए 51 साल के व्यक्ति ने दे दी जान, बेटी ने दी शिकायत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Khanna: 28 साल की प्रेमिका ने छोड़ा साथ तो आहत हुए 51 साल के व्यक्ति ने दे दी जान, बेटी ने दी शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 18 Sep 2024 09:57 AM IST
विज्ञापन
सार
शमशेर सिंह की पत्नी की माैत हो चुकी है। चार साल से वह ज्योति के साथ रिश्ते में थे। अब ज्योति ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया था। इसी से आहत शमशेर सिंह ने जहर खा लिया था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खन्ना के रहने वाले 51 साल के शमशेर सिंह ने जहर निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह पिछले 4 साल से एक 28 वर्षीय महिला के साथ रिलेशनशिप में था। अब महिला ने उसे जवाब दे दिया था जिसके कारण उसने जहर निगल लिया।
हालत खराब होने पर परिवार के लोग शमशेर सिंह को खन्ना सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। सिटी थाना 2 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक शमशेर सिंह की बेटी प्रिया के बयानों पर केस दर्ज किया है और आरोपी ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह की पत्नी की मौत वर्ष 2011 में हो गई थी। करीब 4 साल पहले ज्योति की मुलाकात शमशेर सिंह के साथ हुई। दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे थे। कुछ दिनों पहले ज्योति ने शमशेर का साथ छोड़ दिया और किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शादी कर ली। इसी कारण शमशेर सिंह ने कोई जहरीली चीज निगल ली थी।

हालत खराब होने पर परिवार के लोग शमशेर सिंह को खन्ना सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। सिटी थाना 2 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक शमशेर सिंह की बेटी प्रिया के बयानों पर केस दर्ज किया है और आरोपी ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह की पत्नी की मौत वर्ष 2011 में हो गई थी। करीब 4 साल पहले ज्योति की मुलाकात शमशेर सिंह के साथ हुई। दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे थे। कुछ दिनों पहले ज्योति ने शमशेर का साथ छोड़ दिया और किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शादी कर ली। इसी कारण शमशेर सिंह ने कोई जहरीली चीज निगल ली थी।