सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Man Murdered after dispute in Ludhiana

Ludhiana: बीयर पीने पर कहासुनी के बाद युवक की पीट कर हत्या, रेलवे स्टेशन के बाहर दो गुटों में हुई थी कहासुनी

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 25 Nov 2024 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार

आदर्श नगर का रहने वाला कमलदीप अपने दोस्तों के साथ देर रात को अलग-अलग जगहों पर होते हुए देर रात को करीब एक बजे रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचे। आरोपी हैप्पी और कमल एक दूसरे के जानकार थे। जहां दोनों मिले और दोनों में बियर को लेकर बात हुई। इसके बाद बीयर पिलाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई।

Man Murdered after dispute in Ludhiana
पुलिस मामले की जांच में जुटी है - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना रेलवे स्टेशन के बाहर चौबीस घंटे के लिए खुले रहने वाले ठेके के बाहर रविवार की देर रात करीब एक बजे दो गुटों में टकराव हो गया। इस दौरान युवकों ने बीयर पीने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बुरी तरह से घायल किए आदर्श नगर के रहने वाले कमलदीप (20) को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसकी मौत हो चुकी थी।

loader


सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद धूरी लाइन स्थित मोहल्ला संतपुरा निवासी हैप्पी, शिवा, अंकित, संदीप और सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी हैप्पी राजपूत, शिवा और अंकित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि संदीप और सुनील अभी फरार है। इनकी तलाश में छापामारी करने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आदर्श नगर का रहने वाला कमलदीप अपने दोस्तों के साथ देर रात को अलग-अलग जगहों पर होते हुए देर रात को करीब एक बजे रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचे। आरोपी हैप्पी और कमल एक दूसरे के जानकार थे। जहां दोनों मिले और दोनों में बियर को लेकर बात हुई। इसके बाद बीयर पिलाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई और कहासुनी कब खूनी टकराव में बदल गई किसी को पता ही नहीं चला। 

हैप्पी और उसके साथियों ने बेसबॉल के डंडों और लाठियों से कमल पर बुरी तरह से वार कर उसे घायल कर दिया। आरोपी वहां से फरार हो गए। कमल के साथियों ने उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छह घंटे की कार्रवाई के बाद ही तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर फरार चल रहे आरोपी संदीप और सुनील की तलाश में छापामारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed