{"_id":"6743fd01c58043e8460c3942","slug":"man-murdered-after-dispute-in-ludhiana-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: बीयर पीने पर कहासुनी के बाद युवक की पीट कर हत्या, रेलवे स्टेशन के बाहर दो गुटों में हुई थी कहासुनी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana: बीयर पीने पर कहासुनी के बाद युवक की पीट कर हत्या, रेलवे स्टेशन के बाहर दो गुटों में हुई थी कहासुनी
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 25 Nov 2024 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार
आदर्श नगर का रहने वाला कमलदीप अपने दोस्तों के साथ देर रात को अलग-अलग जगहों पर होते हुए देर रात को करीब एक बजे रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचे। आरोपी हैप्पी और कमल एक दूसरे के जानकार थे। जहां दोनों मिले और दोनों में बियर को लेकर बात हुई। इसके बाद बीयर पिलाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना रेलवे स्टेशन के बाहर चौबीस घंटे के लिए खुले रहने वाले ठेके के बाहर रविवार की देर रात करीब एक बजे दो गुटों में टकराव हो गया। इस दौरान युवकों ने बीयर पीने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बुरी तरह से घायल किए आदर्श नगर के रहने वाले कमलदीप (20) को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद धूरी लाइन स्थित मोहल्ला संतपुरा निवासी हैप्पी, शिवा, अंकित, संदीप और सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी हैप्पी राजपूत, शिवा और अंकित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि संदीप और सुनील अभी फरार है। इनकी तलाश में छापामारी करने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आदर्श नगर का रहने वाला कमलदीप अपने दोस्तों के साथ देर रात को अलग-अलग जगहों पर होते हुए देर रात को करीब एक बजे रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचे। आरोपी हैप्पी और कमल एक दूसरे के जानकार थे। जहां दोनों मिले और दोनों में बियर को लेकर बात हुई। इसके बाद बीयर पिलाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई और कहासुनी कब खूनी टकराव में बदल गई किसी को पता ही नहीं चला।
हैप्पी और उसके साथियों ने बेसबॉल के डंडों और लाठियों से कमल पर बुरी तरह से वार कर उसे घायल कर दिया। आरोपी वहां से फरार हो गए। कमल के साथियों ने उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छह घंटे की कार्रवाई के बाद ही तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर फरार चल रहे आरोपी संदीप और सुनील की तलाश में छापामारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।