{"_id":"66fe31f19d228b416b0d01cb","slug":"murder-accused-arrested-by-khanna-police-2024-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khanna: पांच हजार रुपये देने से इंकार पर पड़ोसन ने बुजुर्ग महिला का कर दिया था कत्ल, पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Khanna: पांच हजार रुपये देने से इंकार पर पड़ोसन ने बुजुर्ग महिला का कर दिया था कत्ल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 03 Oct 2024 11:26 AM IST
विज्ञापन
सार
आरोपी महिला कमलेश रानी के घर से 200 मीटर दूर पर रहती थी। पूछताछ में अभी इतना ही पता चला है कि थोड़ी जान पहचान होने के कारण आरोपी महिला ने कमलेश रानी से कुछ दिन पहले पांच हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन कमलेश रानी ने मना कर दिया।

मृतका कमलेश और आरोपी महिला
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
खन्ना के शिबूमल चाैक में बुधवार रात को कमलेश रानी (65) का कत्ल कर दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला शान अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है।

सिटी थाना के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी महिला कमलेश रानी के घर से 200 मीटर दूर पर रहती थी। पूछताछ में अभी इतना ही पता चला है कि थोड़ी जान पहचान होने के कारण आरोपी महिला ने कमलेश रानी से कुछ दिन पहले पांच हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन कमलेश रानी ने मना कर दिया। इसके बाद बुधवार देर शाम करीब सात बजे आरोपी महिला कमलेश रानी के घर गई। वहां फिर उसने करीब दो ढाई घंटे बातचीत की। जब कमलेश ने पैसे नहीं दिए तो उसने अपने पास रखी किरच (तेजधार हथियार) निकाल कमलेश रानी के पेट में घोंप दिया। इसके बाद उसने कई वार किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
खून से लथपथ महिला वहीं जमीन पर गिर गई। हत्या कर आरोपी महिला करीब साढ़े दस बजे घर से बाहर निकली। रात करीब 11 बजे जब कमलेश रानी के दोनों बेटे घर पहुंचे तो मां को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा पाया। उनकी सांसें भी नहीं चल रही थी, उन्होंने तुरन्त पुलिस को फोन किया। जिसके बाद आरोपी महिला को पुलिस ने कुछ ही देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया था।
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि नकाबपोश महिला बुधवार देर शाम साढ़े सात बजे कमलेश रानी के घर दाखिल होती है। करीब 2 घंटे के बाद साढ़े नाै बजे बाहर जाती है। आधी रात को करीब 11 बजे कमलेश के बेटे जब घर आते हैं तो हत्या के बारे में पता चलता है।